राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौवंश की मौत मामले में बिलासपुर पुलिस…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौवंश की मौत मामले में बिलासपुर पुलिस…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 200 (नया 49) पर स्थित कड़ार-सारधा चौक के पास 28 जुलाई 2025 को हुए सड़क हादसे में 19 गौवंशों की मौत और कई अन्य के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मवेशी मालिकों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में इस मामले में थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 281, 325 बी.एन.एस. और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि तीन गायें रोड पर लावारिस स्थिति में छोड़ी गई थीं, जिनमें से दो गाय कमलेश्वर वर्मा पिता स्व. रतन वर्मा उम्र 75 वर्ष, निवासी ग्राम कड़ार की थीं और एक गाय विजय वर्मा पिता झुर्रू वर्मा उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम कड़ार की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा मवेशियों की समुचित देखरेख नहीं की गई और उन्हें लापरवाहीपूर्वक सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे यह दुखद दुर्घटना घटित हुई। इस आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 291 को जोड़ा गया और दिनांक 30 जुलाई 2025 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर मवेशी छोड़ना केवल असामाजिक कृत्य नहीं बल्कि एक दंडनीय अपराध है, जिससे न केवल मवेशियों की जान जाती है बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की जान को भी खतरा होता है। ऐसे मामलों में सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 8



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क| बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में…| पहले बैन लगाया, फिर हटाया; अब जांच में सहयोग नहीं कर रही…- भारत संपर्क| मोहम्मद सिराज तो कपिल देव बन गए! 34 सालों में पहली बार हुआ ऐसा – भारत संपर्क| Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट…