यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिलासपुर पुलिस की…- भारत संपर्क

0
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिलासपुर पुलिस की…- भारत संपर्क

बिलासपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सघन कार्यवाही की जा रही है।

  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, दुकानदारों व फुटकर व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई।
  • नगर निगम प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से फैलाए गए सामान की जप्ती।
  • सड़क पर दुकानों की अव्यवस्थित सामग्री एवं टेंट आदि हटाए गए।
  • बार-बार समझाइस के बाद भी नियम न मानने वालों पर की जा रही कठोर कार्रवाई।

आज दोपहर तिफरा ओवरब्रिज के नीचे एक ऑटोमोबाइल एजेंसी द्वारा मुख्य मार्ग पर दोपहिया वाहनों की प्रदर्शनी लगाकर यातायात में बाधा उत्पन्न की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा उक्त सामग्री जप्त की गई।

वहीं शाम को बृहस्पति बाजार क्षेत्र में कई दुकानदारों और फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर विक्रय किया जा रहा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। पूर्व में कई बार समझाइस दिए जाने के बावजूद सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई करते हुए सामग्री को जप्त किया गया। फल दुकान के टेंट व टीन शेड जैसे अतिक्रमण को भी हटाया गया।

यातायात पुलिस द्वारा शहरभर में निगरानी तेज कर दी गई है। सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित क्षेत्र में ही व्यवसाय करें और सड़क मार्ग को किसी भी स्थिति में बाधित न करें। नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुनः नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध संबंधित विभागों को पत्राचार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ वाले दुकानों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने और यातायात संबंधी निर्देशों का बोर्ड लगाने के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है।

इस सघन कार्यवाही में यातायात पुलिस के सभी अधिकारी, जवान एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारी भी सम्मिलित रहे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क