बिलासपुर पुलिस ने किया भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस ने किया भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई कार्यवाही में जप्त नशीले पदार्थ जैसे गांजा, ब्राउन शुगर , नशीले टेबलेट, कैप्सूल इंजेक्शन सिरप आदि मादक पदार्थों का नियम अनुसार जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति द्वारा नष्टीकरण किया गया। शुक्रवार 3 जनवरी को समिति में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल, सहायक अधिकारी आबकारी नवनीत तिवारी की मौजूदगी में सृजन स्टील प्राइवेट लिमिटेड सिलपहरी की भट्टी में इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया, जिसमें 216.988 किलोग्राम गांजा, 26 ग्राम ब्राउन शुगर , 554 टैबलेट और कैप्सूल , 645 नशीले इंजेक्शन और 556 सिरप शामिल थे। इन्हें जलाकर या इनपर रोलर चलकर नष्ट किया गया, ताकि इनका दुरुपयोग ना हो सके।

इधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की सामग्री बेचने वाले नशे के सौदागरों को बेनकाब करते हुए उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, साथ ही इस अपराध से अर्जित संपत्ति का पर्दाफाश कर उसे भी पुलिस अदालत के निर्देश पर राजसात कर रही है।


Post Views: 15


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क