बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान, 1061 लीटर…- भारत संपर्क



बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई। पचपेड़ी एवं सीपत थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में की गई कार्रवाई में कुल 1061 लीटर कच्ची महुआ व देशी प्लेन शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.14 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों कार्रवाइयों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पचपेड़ी में महिला आरोपी से 21 लीटर शराब जब्त
पचपेड़ी थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी राजकुमारी केवट (उम्र 50 वर्ष, निवासी पतईडीह) को 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के “नशा विरुद्ध चेतना” एवं “प्रहार अभियान” के निर्देश पर की गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी गई, जहां से शराब जब्त कर आरोपिया को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, आरक्षक रेड्डी एवं महिला आरक्षक यशोदा की भी अहम भूमिका रही।

सीपत में सफाईकर्मी बनकर की गई बड़ी रेड, 1040 लीटर शराब बरामद
थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम खांडा में अवैध रूप से शराब निर्माण की सूचना पर एएसपी (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने अपनी पहचान छिपाते हुए सफाईकर्मी बनकर गांव में प्रवेश किया और सुनियोजित तरीके से आठ टीमों द्वारा घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान कुल 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब और 5.76 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब ₹3,14,560 बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- मीना बाई सिदार (150 लीटर)
- चांदनी सिदार (105 लीटर)
- परदेशी सिदार (175 लीटर)
- सुकृता गोड़ (180 लीटर)
- वेदलाल गोड़ (145 लीटर)
- रेशम बाई सिदार (155 लीटर)
- बेदमति गोड़ (130 लीटर)
- उत्तम भोई (5.76 लीटर देशी प्लेन शराब)
इन सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, शरद साहू, अवधेश कश्यप, ज्योति जगत, सहित महिला पुलिस टीम और अन्य थानों से आई टीमों ने कड़ी मेहनत की।
बिलासपुर पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की दृढ़ता को दर्शाती है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई यह कार्रवाई न केवल कानूनी सफलता है, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम भी है।
Post Views: 2