अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क

0
अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 24 मार्च 2025:
बिलासपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर थाना कोनी पुलिस ने दिनांक 24.03.2025 को गांजा तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों – विष्णु कांत सिंह, सौरभ यादव उर्फ पंकज, एवं सचिन उर्फ मोंटी (सभी निवासी उत्तर प्रदेश) को टाटा नेक्सॉन वाहन (क्र. CG 04 LZ 3844) से गिरफ्तार किया। वाहन की पिछली सीट और डिक्की से कुल 102 किलो गांजा (प्रत्येक 1 किलो के पैकेट में) बरामद किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी यह गांजा उड़ीसा से मंगवाते थे। मुख्य सप्लायर क्षीरसागर साहू (निवासी बरगढ़, उड़ीसा) और फ्रांसीस कुम्हार (निवासी बलांगीर, उड़ीसा) को बिलासपुर पुलिस की टीम ने उड़ीसा में दबिश देकर गिरफ्तार किया और विधिवत रूप से थाना कोनी लाकर कार्रवाई की गई।

यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, एसीसीयू प्रभारी श्री अनुज गुप्ता तथा एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री किशोर केंवट के नेतृत्व में की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस सराहनीय कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी किशोर केंवट और उनकी टीम – उनि हेमंत आदित्य, सउनि अशोक चौरसिया, प्रआर रमेशचंद्र पटनायक, आरक्षक विजेंद्र सिंह एवं अविनाश पांडे – की प्रशंसा की है।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क