ऑनलाइन गेमिंग सट्टा पर बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, सटोरिया…- भारत संपर्क

0
ऑनलाइन गेमिंग सट्टा पर बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, सटोरिया…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 12 मार्च 2025 – बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए चल रहा था सट्टे का कारोबार

पुलिस जांच में सामने आया कि अटल आवास, सरकंडा में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से सट्टे का संचालन किया जा रहा था। “के.एल.जी. पैनल” नामक इस प्लेटफॉर्म पर Aviator, Wingo, Casino, Horse Riding जैसे ऑनलाइन गेम्स में दांव लगाए जाते थे।

गिरफ्तार आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष), निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर, इस ब्रांच का संचालन कर रहा था और बीते एक महीने से ठिकाना बदल-बदल कर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

छापेमारी में भारी मात्रा में सामान जब्त

पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से सट्टे में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण और नकदी जब्त की है:

  • ₹1,80,000 नगद
  • 03 एलईडी टीवी
  • 16 मोबाइल फोन
  • 02 लैपटॉप, 02 सीपीयू, 02 प्रिंटर
  • 01 राउटर और नेटबॉक्स
  • 30 से अधिक फर्जी सिम कार्ड
  • 07 बैंक पासबुक, 02 चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड
  • 02 रजिस्टर जिनमें लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब दर्ज

कैसे चलता था ऑनलाइन सट्टा?

  • कस्टमर टेलीग्राम के जरिए संपर्क करते थे।
  • ब्रांच से WhatsApp नंबर पर लिंक भेजा जाता था, जिससे कस्टमर सट्टे में शामिल होते थे।
  • मुनाफे का 65% हिस्सा मुख्य ऑफिस और 35% ब्रांच को मिलता था।
  • फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता था।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सरकंडा थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत अपराध क्रमांक 390/2025 दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पांडेय, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहित ए.सी.सी.यू. और सरकंडा पुलिस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान ‘प्रहार’ आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में अवैध ऑनलाइन सट्टे पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन…- भारत संपर्क| चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने सरकण्डा खेल परिसर का किया निरीक्षण,चिल्ड्रन…- भारत संपर्क| श्रीश्री रविशंकर और उनके संस्थान के परोपकार और मानवता के कल्याण के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा… – भारत संपर्क न्यूज़ …