बिलासपुर पुलिस का चाकूबाज़ों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा,…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस का चाकूबाज़ों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जिले में चाकूबाजी और हथियारबाज़ी की घटनाओं पर लगाम कसने बिलासपुर पुलिस लगातार सख़्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में तारबाहर, सिरगिट्टी और सरकंडा (मोपका) थाना क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खतरनाक हथियार जब्त किए हैं।

तारबाहर में संदिग्ध से चाकू बरामद

16 अगस्त को थाना तारबाहर पुलिस द्वारा पुराने बस स्टैंड में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। उसकी जेब से बटनदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राजू साहू (21 वर्ष) निवासी सारी नियत पैलेस कर्बला, हाल मुकाम अटल आवास बेहतराई, सरकंडा के रूप में हुई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सतर्क कार्रवाई की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने थाना प्रभारी व स्टाफ को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

सिरगिट्टी में 04 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

सिरगिट्टी थाना पुलिस ने 04 असामाजिक तत्वों को पकड़कर उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, संदीप रजक, शंकर रजक उर्फ राजा और संदीप साहू शामिल हैं। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मोपका में तलवार लहराते दो युवक दबोचे गए

इसी तरह, 17 अगस्त को मोपका पुलिस सहायता केन्द्र को सूचना मिली कि दो युवक चिल्हाटी तिराहा, जैतखाम के पास तलवारनुमा हथियार लहराकर दहशत फैला रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अमरजीत रात्रे उर्फ भोला (21 वर्ष) और त्रिदेव केवट उर्फ छोटू (22 वर्ष) को पकड़ लिया। उनके कब्जे से दो तलवारनुमा हथियार बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस का सख्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में चाकूबाजी या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की लगातार कार्रवाई से शहरवासियों में राहत और सुरक्षा की भावना बनी है।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क