बिलासपुर पुलिस का “सियान चेतना” कार्यक्रम संपन्न – वरिष्ठ…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस का “सियान चेतना” कार्यक्रम संपन्न – वरिष्ठ…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 10 जुलाई 2025 –
बिलासपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित “सियान चेतना जागरूकता कार्यक्रम” आज बृहस्पति बाजार के समीप स्थित ज्येष्ठ नागरिक अनुभव भवन में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में 60 से 70 वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को साल और गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार, तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद दीक्षित एवं उपाध्यक्ष श्री डी.के. शर्मा ने बिलासपुर पुलिस के इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए पुलिस को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने वरिष्ठ नागरिकों की तुलना एक विशाल वटवृक्ष से की, जो अपने सभी शाखाओं को समेट कर पूरे परिवार और समाज को संस्कार, अनुभव और दिशा प्रदान करता है। उनके इस वक्तव्य से उपस्थित सभी वरिष्ठजन उत्साहित हुए।

कार्यक्रम में कई गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख नाम रहे –
श्री प्रभात मिश्रा, डा. सुधाकर विवे, श्री हरीश मगर, श्री आनंद द्रिघसकर, श्री बाल गोविंद अग्रवाल, श्री राघवेंद्रधर दीवान, श्री वीरेंद्र अग्रवाल, श्री आर.के. गेंदले, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती मेघा तामड़े, श्रीमती शोभा विवे, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री राजाराम मगर, श्री राजीव जी, श्री जी.पी. देवांगन, श्री कुंजबिहारी जी, श्री नारायण तिवारी, डा. विद्याराम कृषनानी, श्री प्रफुल मिश्रा, श्री अर्जुन लाल राठौर, श्री रामकृष्ण तावडकर, श्री नित्यानंद अग्रवाल, श्री ओमहरि मिश्रा, तथा श्री के. साईबाबा

कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नागरिक श्री बाल गोविंद अग्रवाल ने निभाई, जिनकी भूमिका सराहनीय रही।

“सियान चेतना कार्यक्रम” न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि यह वरिष्ठ नागरिकों को समाज और सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ने की एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ।



Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका, बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, टूट गया दिल – भारत संपर्क| रतनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्षद अर्चना…- भारत संपर्क| क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क