अवैध कबाड़ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0
अवैध कबाड़ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध कबाड़ी इमरान और फिरोज के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा। चकरभाठा क्षेत्र में अवैध लोहे के समान से लदे ट्रक मिले, जिसे जप्त किया गया । इसकी सूचना जीएसटी विभाग को भी दी गई है। इंडस्ट्रियल एरिया सिक्योरिटी और चकरभाठा में कार्रवाई के अलावा पुलिस ने परसदा के बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान के कबाड़ दुकान में ट्रक और पिकअप में लोड हो रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में ट्रक का बॉडी, लोहे का एंगल और अन्य समान मिले। ट्रक चालक गोलू यादव और पिंटू से पता चला कि यह कबाड़ जसीमुद्दीन और सुरेंद्र कोसले का है।

कोई दस्तावेज न पेश करने पर ट्रक समेत कबाड़ को जप्त कर लिया गया। कबाड़ की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है । सिरगिट्टी पुलिस ने करीब 15 क्विंटल कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत 5 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस ने माजदा और पिकअप को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तालापारा निवासी आरिफ रहमान के खिलाफ कार्रवाई की है। आरिफ का तिफरा इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे पटरी के पास कबाड़ से भरा हुआ छोटा हाथी और बिखरे हुए कबाड़ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहां मिला ‘दैत्याकार’ चूहा, साइज ऐसा कि देखकर बिल्ली को भी लगेगा डर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 05 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन, धार्मिक…- भारत संपर्क| ऑपरेशन सिंदूर में चमका भारत का ‘आकाशतीर’ सिस्टम, DRDO प्रमुख को अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी…- भारत संपर्क