अवैध कबाड़ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0
अवैध कबाड़ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध कबाड़ी इमरान और फिरोज के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा। चकरभाठा क्षेत्र में अवैध लोहे के समान से लदे ट्रक मिले, जिसे जप्त किया गया । इसकी सूचना जीएसटी विभाग को भी दी गई है। इंडस्ट्रियल एरिया सिक्योरिटी और चकरभाठा में कार्रवाई के अलावा पुलिस ने परसदा के बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान के कबाड़ दुकान में ट्रक और पिकअप में लोड हो रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में ट्रक का बॉडी, लोहे का एंगल और अन्य समान मिले। ट्रक चालक गोलू यादव और पिंटू से पता चला कि यह कबाड़ जसीमुद्दीन और सुरेंद्र कोसले का है।

कोई दस्तावेज न पेश करने पर ट्रक समेत कबाड़ को जप्त कर लिया गया। कबाड़ की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है । सिरगिट्टी पुलिस ने करीब 15 क्विंटल कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत 5 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस ने माजदा और पिकअप को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तालापारा निवासी आरिफ रहमान के खिलाफ कार्रवाई की है। आरिफ का तिफरा इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे पटरी के पास कबाड़ से भरा हुआ छोटा हाथी और बिखरे हुए कबाड़ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…