अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बिलासपुर प्रेस…- भारत संपर्क

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब महिला पत्रकारों का गुरुवार को सम्मान करेगा। बिलासपुर प्रेस क्लब राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में इस आयोजन को लेकर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें “वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियां” विषय पर वक्ता अपने-अपने विचार रखेंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब के मेंबरों में 15 महिलाएं भी हैं जिनका सम्मान करने का निर्णय क्लब ने लिया है। 7 मार्च को राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब में सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी पी विप्र कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू शुक्ला मौजूद रहेंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल एस पी अर्चना झा करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागआयुक्त कार्यालय की उपायुक्त अर्चना मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डी पी कॉलेज की प्रोफेसर किरण दुबे मौजूद रहेगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
The post अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन appeared first on S Bharat News.