स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बिलासपुर रेलवे स्टेशन…- भारत संपर्क

0
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बिलासपुर रेलवे स्टेशन…- भारत संपर्क




स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक नीनु इटियेरा और अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर लोगों को दिया गया स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश – S Bharat News























बिलासपुर :-भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' थीम के साथ 'स्वच्छता ही सेवा' 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारहवें दिन आज स्वच्छता के प्रति लोगों खासकर युवा वर्ग को जागरूक एवं सफाई में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में बिलासपुर सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों , यात्री प्रतीक्षालयों एवं यात्री गाड़ियों में स्थित टॉयलेट की बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसी कड़ी में बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आज महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के नेतृत्व में श्रमदान के तहत सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया । इस श्रमदान में सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर सहित मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारीगण, रेलकर्मी, सफाई मित्र व स्टेशन सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा ने कहा की स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए । स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया । इसके अलावा स्टेशन परिसर में लगे एलसीडी के माध्यम से बायो टॉयलेट के बेहतर प्रयोग के बारे में विडियो प्रसारित कर यात्रियों को बायो टॉयलेट उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्टेशन में स्वच्छता बनाए रखने हेतु नियमित रूप से उद्घोषणा भी की जा रही है । इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में स्थित टॉयलेट (शौचालयों) का स्वच्छता निरीक्षण किया गया । सफाई कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में स्थित टॉयलेट के अंदर एवं आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया गया ।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …