बिलासपुर एसपी कर रहे हैं कर्तव्य निष्ठ पुलिसकर्मियों को…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर एसपी कर रहे हैं कर्तव्य निष्ठ पुलिसकर्मियों को…- भारत संपर्क




बिलासपुर एसपी कर रहे हैं कर्तव्य निष्ठ पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत और अनुशासनहीन एवं अपराध में संलग्न पुलिस कर्मियों को दंडित – S Bharat News























पिछले दिनों रतनपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिजनों को सुरक्षित बचाने के मामले में एसपी ने आरक्षक बसंत मानिकपुरी को पुरस्कृत किया है
पुलिसकर्मियों ने ग्राम बगदेवा में भारी बारिश के चलते चारों तरफ से डूब चुके मकान से नवजात शिशु, 3 साल के बच्चे और तीन बुजुर्ग महिलाओं को मिलकर कुछ सात लोगों को सुरक्षित निकाला था। रतनपुर पुलिस के अलावा डायल 112 के आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिसकी सराहना करते हुए एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।

इधर अनुशासनहीन और अपराध में संलग्न आरक्षको के खिलाफ एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। पिछले दिनों शराब परिवहन में आरक्षक के कार में 2 शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़े गए थे तो वही गाड़ी में उसकी वर्दी और बैच आदि मौजूद था । इस आरोप में नीलकमल सिंह राजपूत को निलंबित किया गया है। इधर बलात्कार और प्रेमिका को धोखा देकर किसी और के साथ सगाई करने वाले सकरी में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लंबे समय से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब आरक्षक देव कुमार जगत को भी विभाग की सेवा से पृथक करने और शेखर मिंज को कठोर दंड देने के निर्देश एसपी ने दिए हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोनी स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वशासी समिति में…- भारत संपर्क| Jio को दें 11 रुपए का शगुन, बदले में मिलेगा ‘Unlimited Data’ – भारत संपर्क| IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, पाए गए दोषी – भारत संपर्क| आजम खान के बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम पर अब लगा इतने करोड़ क… – भारत संपर्क| शादी के बाद दुल्हन की हो गई मौत, लाश देख फफक पड़ा दूल्हा, बोला- अभी तो हम…