बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 बुलेट बाइक…- भारत संपर्क



बिलासपुर,
शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रेशर हॉर्न और प्रतिबंधित मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुए हैं। इसके परिपालन में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और पेट्रोलिंग टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

बुधवार को सहायक उप निरीक्षक इंदल पाटले, धनेश साहू, के.के. मरकाम और उनकी टीम जिसमें प्रधान आरक्षक जावेद अली, यासीन हुसैन, धर्मेश मार्बल, विजय साहू, देव, संतोष राठौर, धनश्याम राठौर शामिल थे, ने 8 बुलेट बाइक जब्त कीं जिनमें अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे ने बताया कि ऐसे साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख कारण हैं और आमजन को इससे काफी परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित साइलेंसर या प्रेशर हॉर्न न लगाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 7
