बिलासपुर की बेटी ने बढ़ाया मान, अंतराष्ट्रीय वुडबाल…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर की बेटी ने बढ़ाया मान, अंतराष्ट्रीय वुडबाल…- भारत संपर्क

नागपुर के RTM यूनिवर्सिटी ग्राउंड में 8-12 मार्च तक आयोजित हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ महिला वुडबॉल टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 10 अंकों से पछाड़ कर यह टूर्नामेंट जीता ।

वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबॉल मार्च एयोसिएसन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस चार दिवसीय मामिट में 23 राज्यों के 475 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुषों के स्ट्रोक में महाराष्ट्र और महिलाओं छ. ग. की टीम ने कुल 5 मेडल हासिल किए, जिसमे छ.ग. महिला टीम – पूजा चौधरी, पूजा साहू बिलासपुर, अनामिका शुक्ला, दुर्गा भोरहार, प्रग्रा साहू मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता। महिला उबल्स मे पूजा साहू और मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता । मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेन्द्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक प्राप्त किया तथा पूजा साहू और लोकेश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्स मे श्रृंगी शर्मा और विपुल कुमार दास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

इस जीत पर छ. ग. के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, संरक्षक विजय बघेल, कोच श्री अजय कुमार चौधरी और सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार पटेल तथा साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क