बिलासपुर की महिला डॉक्टर खुदकुशी मामले में उसका बॉयफ्रेंड…- भारत संपर्क

बिलासपुर जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर 31 वर्षीय डॉ पूजा चौरसिया के खुदकुशी मामले में आखिरकार उनकी मां की आशंका सही निकली। पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार हुआ है। जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर रही डॉक्टर पूजा चौरसिया की 11 मार्च को बाबाजी कॉलोनी तिफरा स्थित अपने उस मकान में फांसी पर लटकती लाश मिली थी जो उनके मायके वाले ठहरने के लिए इस्तेमाल करते थे। पता चला कि पूजा के फांसी लगाने के बाद उनके पति डॉक्टर अनिकेत कौशिक और पति के दोस्त रियल स्टेट कारोबारी एवं जिम संचालक सूरज पांडे ने उन्हें फंदे से उतर कर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी मिली की पूजा ने साल 2019 में डॉक्टर अनिकेत से प्रेम विवाह किया था। अनिकेत भी जिला अस्पताल में पदस्थ है। दोनों पति-पत्नी अशोक नगर में रहते थे। पूजा की मां भी स्वास्थ्य विभाग में है लेकिन घटना के समय वह अपने बेटे के पास अमेरिका में थी। जिन्होंने अमेरिका से लौटकर इस बात पर संदेह जताया था की पूजा की हत्या डॉक्टर अनिकेत ने की है। उन्होंने बेटी के साथ प्रताड़ना करने का भी आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने अनिकेत के दोस्त और जिम संचालक सूरज पांडे की भूमिका पर भी संदेह जताया था। मृतिका की मां ने कहा था कि आखिर घटना के वक्त सूरज पांडे वहां क्या कर रहा था ?
उनका शक सही निकला।

पुलिस को जांच में पता चला कि डॉक्टर पूजा चौरसिया का अपने ही पति के दोस्त जिम संचालक सूरज पांडे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी और सूरज पांडे पूजा के साथ बात नहीं कर रहा था। यह भी पता चला कि सूरज पूजा के साथ मारपीट भी करता था, लेकिन बातचीत बंद हो जाने से पूजा इतनी अपसेट थी कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिम संचालक और रियल स्टेट कारोबारी सूरज पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जांच में पूजा के पति डॉक्टर अनिकेत कौशिक की संलिप्तता इस पूरे घटना में नहीं पाई गई है, इसलिए पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दी है।