AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिल, ये डिवाइस करेंगे कमाल | electricity bill reduce… – भारत संपर्क

0
AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिल, ये डिवाइस करेंगे कमाल | electricity bill reduce… – भारत संपर्क

ज्यादातर घरों में बिजली के बिल की वजह से एसी नहीं चलाया जाता है या कम चलाया जाता है. इसके वजह से गर्मी में भी एसी की हवा का मजा नहीम ले पाते हैं. लेकिन आपको इतना सोचने के जरूरत नहीं है. यहां आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसे फिट करते ही आपका बिल पहले की तुलना में कम हो जाएगा. इलेक्ट्रिसिटी रिड्यूसर डिवाइस को आप ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं. घर बैठे ये आपके पास डिलीवर हो जाएगी.

Super Maxx Power Saver

इस डिवाइस को बस आपको बिजली के मीटर के पास स्विच में प्लग-इन करना होगा. इसके बाद बाकी काम ये डिवाइस खुद कर देगी. इस डिवाइस को लगाने के बाद आप अपने बिजली के बिल में फर्क देखेंगे. आपका बिजली का बिल पहले की तुलना में कम हो सकता है. इस डिवाइस को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 399 रुपये में खरीद सकते हैं.

KGF Turbo Power Saver Device

कंपनी के मुताबिक, ये डिवाइस आपके बिजली के बिल को 40 प्रतिशत कम कर सकता है. वैसे इस पावर सेवर की ओरिजनल कीमत 1,299 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 405 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

इन तरीकों से होगा बिजली का बिल कम

इन डिवाइस को लगाने के बाद अगर आप खुद भी ध्यान रखेंगे तो आपका बिल कम आएगा. इसके लिए आप अपने घर में कई बातों का ध्यान रख सकते हैं. किसी भी रूम में बेवजह लाइट,पंखा या एसी चलने ना दें. अगर परिवार के सभी लोग एसी में रहना चाहते हैं तो आप घर का एसी चलाकर भी बैठ सकते हैं. जरूरत खत्म होने पर बिजली से चलने वाली चीजों पर बंद कर देना चाहिए. लगातार एसी चलाने के बजाय, एक बार रूम ठंडा होने के बाद उसे थोड़ी देर बंद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क