अमेरिका: तालाब में टेस्ला कार के डूबने से हुई थी बिलेनियर की मौत, अब हुआ खुलासा | US… – भारत संपर्क


एंजेला चाओ
अमेरिका के सीनेट रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल की भाभी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. 50 साल की शिपिंग फर्म फोरेमॉस्ट ग्रुप की सीईओ एंजेला चाओ अमेरिका का एक दक्षिणी प्रान्त टेक्सास के एक तालाब में अपनी टेस्ला कार लेकर गिर गई, जिसमें डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई.
यह घटना फरवरी साल 2024 में हुई थी, जिसे लेकर इस महीने कुछ खुलासे किए गए हैं. एक जानकारी के मुताबिक, वीकेंड पर एंजेला के पति और अमेरिका के उद्यम पूंजीपति जिम ब्रेयर काम के सिलसिले में व्यस्त होने की वजह से वह अपने दोस्तों के साथ चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही थी, जहां से वापस आते वक्त एक जगह पर उन्होंने थ्री-प्वाइंट टर्न लिया और उसके बाद कार को ड्राइविंग मोड पर डालने की जगह उन्होंने उसे रिवर्स मोड पर कर दिया. रिवर्स मोड ऑन होते ही कार पीछे की तरफ बने एक तालाब में जा गिरी.
24 मिनट बाद पहुंची रेस्क्यू टीम
जब कार तालाब में डूबने लगी तो एंजेला ने अपने दोस्त को फोन कर के इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद उनका दोस्त जल्द से जल्द मौके पर पहुंच गया. उसने रेस्क्यू अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी और उनके आने से पहले ही वह एंजेला को बचाने के लिए तालाब में कूद गया. उसने बताया कि टेस्ला के कार का शीशा इतना मजबूत था कि उसकी लाख कोशिशों के बावजूद भी वह उसे तोड़ने में नाकामयाब रहा. इस घटना की रिपोर्ट में बताया गया कि रेस्क्यू अथॉरिटी जानकारी मिलने के 24 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें
43 मिनट किया गया मृत घोषित
एंजेला को बचाने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में लाइट का सेटअप लगाया गया. कार के पूरी तरह से डूब जाने के बाद टो-ट्रक की मदद ली गई, लेकिन ट्रक का केबल छोटा होने की वजह से कार तक नहीं पहुंच पाया और कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्रक के ड्राइवर को करंट लगने का भी डर था. काफी मसक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया उसके बाद जबरदस्ती उसके दरवाजे को खोला गया, जिसमें से एंजेला को बाहर निकाला गया. एंजेला किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी. 43 मिनट के प्रयास के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के किए गए परीक्षण के अनुसार, एंजेला चाओ की टेस्ला में जिस प्रकार के ग्लास का उपयोग किया गया था, उसे पानी के भीतर तोड़ना कठिन और लगभग असंभव था. ब्लैंको काउंटी शेरिफ ऑफिस ने टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन को लिखे एक लेटर में कहा, “यह घटना कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी.”