आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क

0
आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क

धार में एमपी सरकार ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल से आजादी में जनजातीय नायक-नायिकाओं के योगदान से देश-दुनिया को परिचित कराने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से वीरता पूर्वक युद्ध किया था. राज्यपाल ने सशस्त्र छापामार संघर्ष में बलिदानी रायन्ना, संथाल विद्रोह, हूल आंदोलन में तीर-कमान के साथ शामिल होने वाले शहीद सिद्धो संथाल, कान्हू संथाल, उनके छोटे भाई चांद और भैरव के योगदान का भी उल्लेख किया. उन्होंने आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से भी मुक्त कराने की बात कही.
राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए बजट में पांच गुना से अधिक की वृद्धि की है. बेगा, सहरिया सहित अन्य पिछड़े जनजातीय वर्ग के जीवन में सुधार के लिए भी विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. राज्यपाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2047 तक देश को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से समाज को मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस बीमारी के उन्मूलन के संबंध में जागरूकता के लिए विशेष प्रयास करें.
यह दिन त्यौहार से कम नहीं- डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. यह दिन हमारे लिए गौरव के साथ गर्व का दिन भी है. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया था. उन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए भी अपनी जीवटता और वीरता से अनेक उल्लेखनीय कार्य किये. धर्मांतरण के विरोध में आवाज उठाई.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि संस्कृति बचेगी तो हम बचेंगे. संस्कृति की रक्षा के लिए बिरसा मुंडा का भारत के इतिहास में एक बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि टंट्या मामा के नाम से विश्वविद्यालय बनाया गया है. रेलवे स्टेशन का नाम भी टंट्या मामा के नाम पर किया गया है. हमारी सरकार जनजाति समाज के समग्र कल्याण के लिये कृत संकल्पित होकर लगातार काम कर रही हैं, जो अनवरत जारी रहेंगे.
धार को 334 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार जिले में 334 करोड़ रूपये की लागत के 57 विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को प्रगति के पथ पर तेज गति प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिकल सेल बीमारी समाज के लिए घातक है. इस बीमारी के उन्मूलन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
जनजातीय कल्याण मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस का आयोजन ऐतिहासिक है. जनजाति वर्ग के लोगों को आगे आने के लिये पर्याप्त अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनजाति समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने के नये अवसर प्रदान किये जा रहे हैं.
समारोह में इन्हें मिला जनजातीय गौरव सम्मान
राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में समाज सेवा, चिकित्सा, कला आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जनजाति समाज के व्यक्तियों को जनजातीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इनमें अंगदान करने वाले दानदाता के माता-पिता धन सिंह एवं सुन्दरी बाई, सरदारपुर के फ़ुटबॉल प्रशिक्षक शैलेन्द्र, ड्रोन इंजन बनाने वाले प्रीतम जामोद की माता देवकी जामोद, बाग की सैकड़ीबाई, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत सिंह निनामा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुनानक देव जी ने दिया समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिलासपुर में भी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु…- भारत संपर्क| आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क