दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का कर दिया ऐसा हाल… पटना में…

0
दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का कर दिया ऐसा हाल… पटना में…
दांत से काटा, कपड़े फाड़े और लेडी कांस्टेबल का कर दिया ऐसा हाल... पटना में ये क्या हुआ?

AI जेनरेटेड फोटो.

बिहार के पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मामला पुनपुन बाजार का है. यहां पुलिस को पता चला था कि एक घर में मारपीट हो रही है. जब पुलिस वहां पहुंची तो इस दौरान लेडी कांस्टेबल के कपड़े फाड़ दिए गए और बाकी पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई

पुनपुन थाना में पदस्थापित महिला सिपाही नेहा कुमारी ने पुनपुन केलाबगान मुहल्ला निवासी राहुल कुमार की पत्नी डिंपल कुमारी के विरुद्ध पुनपुन थाने में FIR दर्ज करवाई है. सिपाही नेहा का आरोप है कि बाजार स्थित एक घर में मारपीट की सूचना पर वह अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थीं. वहां आरोपी महिला डिंपल एक पुरुष के साथ मारपीट कर रही थी.

बीच बचाव कर रही थी पुलिस

ये भी पढ़ें

पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. वह उस पुरुष के साथ बदसलूकी करती रही. तभी जैसे ही महिला सिपाही ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपी डिंपल उससे भी उलझ गई. उसने इस दौरान महिला सिपाही के कपड़े फाड़ डाले. यही नहीं, डिंपल ने महिला सिपाही को दांत से काटकर घायल भी कर दिया. जब बाकी पुलिस वालों ने उसे रोकने की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया. फिर वहां से भाग निकली.

फरार महिला की तलाश जारी

पुनपुन थाने की थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित महिला का बाजार निवासी अमर सिंह की पत्नी व परिजनों से विवाद था. मारपीट के दौरान पुलिस पहुंची, जहां आरोपी महिला डिंपल पुलिस से उलझ गई. उसने न सिर्फ महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़कर और दांत से काटकर घायल किया. बल्कि, बाकी के पुलिस वालों पर भी हमला किया. फिलहाल आरोपी महिला फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क| ‘हरि’ से होगा ‘हर’ का मिलन, भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल… – भारत संपर्क| बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर PM मोदी ₹6,640 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे…| सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनो… – भारत संपर्क