देवरी में हनुमान जन्मोत्सव पर पहुंचे भाजपा अजा मोर्चा…- भारत संपर्क


बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी पहुंचकर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सूर्या ने इस मौके पर मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और अपनी तथा पार्टी की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्री सूर्या ने इसे आस्था प्रकट करने के साथ-साथ आमजन से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों, भक्तों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की, उनका कुशलक्षेम जाना और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा भी की।
Post Views: 12
