PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बिहार के दरभंगा में आरजेडी और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बिहार बीजेपी ने शुक्रवार को पटना में विरोध मार्च निकाला. राजधानी के कुर्जी होली फैमिली अस्पताल से निकाला गया यह मार्च विभिन्न सड़कों, गलियों और मोहल्लों से होते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम तक गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं के अपमान को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
इस मार्च के दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के समीप बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठियां चली. करीब एक घंटे तक सदाकत आश्रम का गेट रणक्षेत्र बना रहा. प्रदर्शन में दोनों ही तरफ से कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी मां का अपमान किया है.
महागठबंधन की सोच नीचे गिर चुकी है- सरावगी
मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि किसी के भी मां का अपमान बिहार नहीं सहेगा. प्रधानमंत्री 140 करोड़ देशवासियों की सेवा में दिन-रात समर्पित हैं. उन पर अमर्यादित और घृणित टिप्पणी आरजेडी-कांग्रेस की नीचता की पराकाष्ठा है. महागठबंधन की सोच इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी माताजी के लिए भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यह केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि हर भारतीय मां और महिला के सम्मान पर हमला है. वहीं विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि किसी भी मां का अपमान, कांग्रेस का अभिमान ही सकता है, लेकिन बिहार के लोग महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं सहेंगे। किसी की भी मां, मां ही होती है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य-RJD
राजधानी के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की तीखी भर्त्सना करते हुए आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर जिस किसी ने भी अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल किया है निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आरजेडी हमेशा से राजनीति में भाषा और व्यवहार की मर्यादा बनाए रखने का हिमायती रहा है. पर आज बिहार सरकार के मंत्रियों के नेतृत्व में जिस प्रकार एक राजनीतिक दल के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया, तोड़-फोड़ किया गया और कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है.
हार के डर से तिलमिलाया विपक्ष गाली गलौज पर उतरा- JDU
JDU प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम एवं मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंदु पांडेय ने संयुक्त बयान जारी करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस एवं आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. इनका कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए इन दोनों पार्टियों के नेता तिलमिला गए हैं और गाली गलौज की भाषा पर उतर आए हैं. अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देख विपक्षी नेता अब जनता के बीच सार्थक बहस या विकास के मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय गाली-गलौज और अशोभनीय भाषा का सहारा ले रहे हैं.
इन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि विपक्ष की यह गिरती राजनीति अब केवल प्रधानमंत्री तक सीमित नहीं रही. उन्होंने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी माता तक के लिए भी अपमानजनक और असभ्य भाषा का प्रयोग किया है. यह न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि पूरे देश की जनता की भावनाओं का अपमान है. लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई होती है, गाली-गलौज और व्यक्तिगत हमलों की नहीं. यह बिहार की सुसंस्कृत राजनीति और जनता की उम्मीदों का अपमान है.
यात्रा की ऐतिहासिक सफलता से बौखलाई बीजेपी- माले
माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा की भारी सफलता और व्यापक जन गोलबंदी से परेशान भाजपा अब अनर्गल प्रचार में लगी है. महागठबंधन के किसी भी दल के नेता ने ऐसा कोई बयान या भाषण नहीं दिया, जैसा भाजपा फैला रही है. दरभंगा में यात्रा के दौरान न तो कोई सभा हुई, न ही कोई संवाददाता सम्मेलन. दरअसल भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को खिला-पिलाकर यात्रा के काफिले के पहुँचने से पहले नाटक कराती है.
सच यह है कि इस ऐतिहासिक यात्रा में उमड़ी विशाल भीड़ ने भाजपा के आधार को हिला दिया है. नौजवानों में नया जोश और ऊर्जा भर गया है. यात्रा की इस गूंज से भाजपा नेताओं की नींद उड़ चुकी है. उनके बयान अब संसदीय ही नहीं, सामाजिक मर्यादाओं को भी तार-तार कर रहे हैं.
‘सीमांचल में एनडीए की चट्टानी एकता रचेगी जीत का नया इतिहास’
शुक्रवार को रुपौली विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि घटक दलों के सभी कार्यकर्ता बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर रुपौली में एनडीए की जीत का परचम लहराएं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक पिछड़ेपन का शिकार रहा सीमांचल का इलाका आज डबल इंजन की एनडीए सरकार में विकास की नई गति पकड़ चुका है. आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है, जो सीमांचल के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
जनता का ध्यान भटकाना चाहता है विपक्ष, बोले प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट अधिकार यात्रा के बहाने विपक्ष जनता का ध्यान भटकाना चाहता है. यह राजनीतिक विडंबना है कि जहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की जीत होती है, वहां उसे लोकतंत्र की जीत बताया जाता है, और जब हार होती है तो सारा ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ दिया जाता है. इस दोहरे चरित्र वाली राजनीति को बिहार की जनता भली-भाँति समझ रही है.
कुशवाहा ने कहा कि एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह और आपसी समन्वय इस बात का प्रमाण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीमांचल में एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 225 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालेंगे.
दलित के हाथों में कांग्रेस का नेतृत्व देख बौखलाई बीजेपी- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर बिहार सरकार के बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों के नेतृत्व में हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि आज ऐसे समय में, जब प्रदेश कांग्रेस की कमान बिहार के एक दलित बेटे के हाथ में है, भाजपाइयों द्वारा प्रदेश कार्यालय में घुसकर किया गया हमला और गुंडागर्दी, दलित समाज के प्रति उनकी घृणित एवं वर्चस्ववादी मानसिकता का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रहे दलित, वंचित और पीड़ित समाज के संघर्ष से उनकी नींद उड़ी हुई है. यही कारण है कि वें एक ओर हम दलित-पिछड़ों के वोट काटकर हमारी राजनीतिक ताकत खत्म कर रहे हैं और दूसरी ओर एक दलित के बेटे के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हमला कर डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम बापू को मानने वाले हैं। अहिंसा और निर्भयता हमारे मूल आदर्श हैं. जब अंग्रेजों की तोपें हमें डरा नहीं सकीं, तो उनके यारों की लाठियों और पत्थरों से भी हम नहीं डरने वाले हैं.
PM की मां पर टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ- अशोक चौधरी
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री पर की गई अपमानजनक टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद कही. इससे पहले अशोक चौधरी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की. साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसैलाब
एनडीए का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में घटक दलों के वरिष्ठ नेता पहुंचे और उत्साहित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए एकजुटताकी ताकत का एहसास कराया. विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और मंत्री नीतीश मिश्रा ने रामनगर में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया तो पूर्णिया में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री हरि सहनी, दरौली में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सांसद धर्मशीला गुप्ता, बक्सर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आज नीतीश कुमार जहां महिलाओं के सम्मान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं वहीं कांग्रेस और आरजेडी के लोग प्रधानमंत्री की मां को गाली दे रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज दो ‘युवराज’ बिहार में घूम रहे हैं लेकिन जिस सड़क पर वे घूम रहे हैं वह भी नीतीश सरकार की देन है.