Bjp core committee meeting at cm yogi residence discussion on mlc and by el… – भारत संपर्क

0
Bjp core committee meeting at cm yogi residence discussion on mlc and by el… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर शुक्रवार शाम को कोर कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. लेकिन इस दौरान हाल के आम चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन पर कोई बातचीत नहीं हुई. चुनावी नतीजे की समीक्षा के लिए बीजेपी ने 40 नेताओं का एक टास्क फोर्स बनाया है.
यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उप चुनाव हो सकते हैं. इनमें से 9 विधायक हैं जो अब लोकसभा के सांसद बन गए हैं. कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी को कोर्ट से सजा हो गई है. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता जा सकती है. वैसे ये मामला अभी हाई कोर्ट में है.
समाजवादी पार्टी के पास 5 सीटें
बाक़ी जिन 9 सीटों पर उप चुनाव हो सकते हैं, उनमें से 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं. जबकि 3 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर आरएलडी का कब्जा था. लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद बीजेपी हर हाल में उप चुनाव में अच्छा करना चाहती है. इसीलिए बैठक में इस पर लंबी चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि अगली बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का पैनल तय हो.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा था एमएलसी पद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ते समय एमएलसी से भी इस्तीफा दे दिया था. पिछला विधानसभा चुनाव वे हार गए थे. इसके बावजूद अखिलेश यादव ने उन्हें एमएलसी बना दिया. लेकिन अखिलेश से अनबन के बाद लोकसभा चुनाव से पहले दोनों अलग हो गए. उनके इस्तीफ़े के बाद विधान परिषद की इस सीट पर उप चुनाव होगा.
कोर कमेटी की बैठक में तीन नेताओं का पैनल तैयार
कोर कमेटी की बैठक में तीन नेताओं का पैनल तैयार किया है. बैठक में आम सहमति से फ़ैसला हुआ कि पिछड़े समाज से किसी नेता को टिकट मिले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जितिन प्रसाद अब सांसद बन गए हैं. वह मोदी सरकार में मंत्री हैं. उन्हें विधान परिषद में यूपी सरकार की तरफ़ से नामित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क