भाजपा पार्षद अर्चना अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर…- भारत संपर्क
भाजपा पार्षद अर्चना अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हितग्राही से मांगे 50 हजार रुपए का घूस, प्रेस वार्ता में गोपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने लगाया गंभीर आरोप
कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के सिर पर छत का सपना देखा है, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे है। वहीं कटघोरा में उनकी ही पार्टी की भाजपा पार्षद ने हितग्राही से 50 हजार की मांग की है। गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही एक सनसनीखेज आरोप बीजेपी पार्षद पर लगाया गया है। नगर पालिका परिषद कटघोरा वार्ड क्र-04 संतोषी मंदिर के पास कटघोरा निवासी गोपेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं उनकी धर्मपत्नी मेघा पाण्डेय ने तिलक भवन प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड की भाजपा पार्षद अर्चना अग्रवाल द्वारा भयादोहन किया जा रहा है। प्रताडित करने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में बार-बार शिकायत कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि पार्षद द्वारा बेजा कब्जा में निर्माण कार्य करा रहे हो की धमकी देते हुए 50 हजार रूपए की मांग की। 50 हजार न दे पाने के कारण उन्होंने तहसील ऑफिस में उसके विरूद्ध शिकायत की।तहसीलदार न्यायालय से स्टे लगा दिया गया और उसका पक्ष सुनने के बाद तहसीलदार ने स्टे हटा दिया। सीमांकन में उनकी पैतृक भूमि खसरा नंबर 800, 801/3 कुल रकबा 26 डिसमिल में नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था और उसे एक किश्त देकर पार्षद ने सीएमओ को बोलकर किश्त भी रूकवा दी, जबकि उसका घर पूर्णता की ओर है। श्री पाण्डेय ने कहा कि तहसीलदार कटघोरा द्वारा स्टे हटाने के बाद श्रीमती अग्रवाल ने नगर पालिका कटघोरा में जनप्रतिनिधि हूं, कहकर नगर पालिका की तरफ से फिर से बेजा कब्जा कहकर तहसील आफिस में फिर से शिकायत कर दी। एक बार तहसीलदार द्वारा स्टे हटाने के बाद अर्चना अग्रवाल द्वारा उसे पुनः प्रताड़ित किया जा रहा है। श्री पाण्डेय का आरोप है कि उसके भाई राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने श्रीमती अग्रवाल को एक ट्रेक्टर ईंट 20 बोरी सीमेंट हैसियत के अनुसार दिया था, लेकिन जबतक 50 हजार नहीं दोगे, मैं तुम लोगों को छोडूंगी नहीं कहकर बार बार शिकायत की जा रही थी। जिसके कारण वह ,परिवार, बूढ़े माता-पिता मानसिक रूप से प्रताड़ित है। श्री पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अर्चना अग्रवाल की धमकी से वे भयभीत हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि भाजपा नेत्री हाने के कारण वे बड़े नेताओं से फोन करा भयभीत कर रही है। कटघोरा थाना में भयादोहन और प्रताड़ना की शिकायत गत 29 अगस्त को की गई है, लेकिन थाने से न्याय नहीं मिलने के कारण 10 सितंबर को एसपी कार्यालय में भी गुहार लगाते हुए आवेदन दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके एक और रिश्तेदार की जमीन जो तालाब के किनारे है, उसकी जमीन को तालाब में है कहकर औने पौने दाम में अपने परिचित के पास बिकवा दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अर्चना अग्रवाल को जिताने में उन्होंने पूरा सहयोग किया और वह भी भाजपा का अदना सा कार्यकर्ता है और उनके द्वारा उसके ही परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। गरीब ब्राम्हण सोचकर कटघोरा विधायक प्रेमचद पटेल ने उसे स्वेच्छानुदान से 5 हजार की राशि भी प्रदान की है। जब भाजपा के शासन काल में भाजपा कार्यकर्ता ही परेशान है और न्याय नहीं मिल रहा है, तो आखिर उसके जैसे प्रताड़ित कार्यकर्ता जाए तो कहां जाएं।