बिलासपुर के शेष बचे 6 सीटों में भी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर के शेष बचे 6 सीटों में भी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों…- भारत संपर्क

बिलासपुर महापौर की रेस में सबको पछाड़ते हुए पूजा विधानी ने बाजी मार ली है। महापौर की रेस में शामिल 6 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों की सूची शनिवार को रोक दी गई थी। महापौर का नाम स्पष्ट होते ही इस वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान रविवार को कर दिया गया।

शनिवार को 70 में से 64 वार्डों के प्रत्याशी घोषित किए गए थे। बाकी बचे 6 नाम रविवार को घोषित हुए। वार्ड क्रमांक 18 तिलक नगर से अंजनी लक्ष्मी नारायण कश्यप को पार्षद बनाया गया है, जो बबलू कश्यप के परिवार से है। वार्ड क्रमांक 30 पंडित मुन्नू लाल शुक्ला नगर से विनोद सोनी को एक बार फिर से मैदान में उतारा गया है। विनोद सोनी महापौर की रेस में शामिल थे। वार्ड क्रमांक 36 बसंत भाई पटेल नगर से बंधु मौर्य को मौका मिला है, तो वहीं वार्ड क्रमांक 40 महाराणा प्रताप नगर से दुर्गा सोनी मैदान में उतारे गए हैं । वार्ड क्रमांक 60 कपिल नगर से विजय ताम्रकार को मौका मिला है , तो वही पूजा विधानी के महापौर प्रत्याशी बनने से बी बल्लभ राव को अवसर मिला है। ओबीसी आरक्षित सीट पर वार्ड क्रमांक 45 शहीद हेमू कालानी नगर हेमू नगर से अब बल्लभ राव प्रत्याशी होंगे। यह सभी 6 प्रत्याशी या उनके पति महापौर की रेस में शामिल थे, जिन्हें अब पार्षद पद से ही संतुष्ट होना होगा।

देखिए पूरी सूची


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…