गांव चलो अभियान के तहत पूजा विधानी के नेतृत्व में भाजपा…- भारत संपर्क


आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 370 सीट दिलाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता के पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं ।इसके लिए अलग-अलग अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा गांव चलो अभियान छेड़ा गया है । इसी अभियान के तहत बिलासपुर विधानसभा के हेमू नगर वार्ड में राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारी सदस्य पूजा विधानी और भाजपा पदाधिकारी ने सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे समर्थन मांगा गया। इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा युवा मोर्चा से वेंकट राव, बूथ अध्यक्ष दीपक पाल, युवा मोर्चा के विवेक डे, बूथ अध्यक्ष संदीप राव ,अंकित शर्मा मोहम्मद शहजाद आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!