जमीन विवाद में भाजपा नेता की गला काटकर हत्या, दूसरे दिन…- भारत संपर्क

कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमर ताल में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही किसान मित्र और भाजपा नेता की हत्या कर दी गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम सेमरताल निवासी साकेत बिहारी कौशिक उम्र 55 वर्ष पेशे से किसान थे। डाक बंगले के पीछे उनके खेत है। गांव के ही 60 वर्षीय बैजनाथ यादव के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। दोनों ही इस जमीन पर अपना दावा करते थे। सोमवार शाम को साकेत अपने खेत से लौट रहे थे कि डाक बंगले की सड़क पर बैजनाथ यादव घात लगाए बैठा था। जैसे ही साइकिल पर साकेत वहां पहुंचे बैजनाथ ने तब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया । साकेत साइकिल सहित जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बैजनाथ भाग निकला । मृतक साकेत गांव के प्रतिष्ठित और उन्नत कृषक थे, इसलिए उन्हें किसान मित्र बनाया गया था। वे गांव में भजन गाते थे और प्रवचन भी करते थे इसके लिए वे दूसरे गांव भी जाते थे। उनका एक बेटा शिक्षक है और बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है। पुलिस ने मंगलवार तड़के हत्यारे बैजनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बताया कि उसने क्रोध में आकर साकेत बिहारी कौशिक की हत्या की थी।
error: Content is protected !!