बिहार: पटना में BJP नेता का मर्डर, चेन छीनने का विरोध किया तो मार दी गोली

0
बिहार: पटना में BJP नेता का मर्डर, चेन छीनने का विरोध किया तो मार दी गोली
बिहार: पटना में BJP नेता का मर्डर, चेन छीनने का विरोध किया तो मार दी गोली

घटनास्थल पर मौजूद भीड़

बिहार के पटना में अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोली मार दी. सूचना मिलते ही परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक का नाम श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा है. घटना सोमवार सुबह चार बजे की है.

पुलिस ने बताया कि पटना सिटी के मंगल तालाब के पास श्याम सुंदर को अपराधियों ने गोली मार दी. श्याम मंगल तालाब के पास कहीं जाने के लिए ऑटो पकड़ने पहुंचे थे. इसी बीच, अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की. चेन छीनने की घटना का श्याम सुंदर ने विरोध किया. इसके बाद अपराधियों ने उनको गोली मार दी. श्याम बीजेपी से जुड़े हुए थे और पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे.

सुबह चार बजे की घटना

रविवार को ही श्याम सुंदर के बेटे का छेंका भी था. इसमें शामिल होने के लिए उनके कई रिश्तेदार आए हुए थे. सोमवार की चार बजे तड़के श्याम सुंदर अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए मंगल तालाब के नजदीक ऑटो पकड़ने पहुंचे हुए थे.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

चौक थाना के थाना प्रभारी शशि कुमार कुमार राना ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब पुलिस को यह जानकारी मिली कि नई सड़क सिटी फूड रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति, जिनका नाम मुन्ना शर्मा नाम के व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. इसके बाद उनके परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अनुसंधान किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चेन छीनने के दौरान मारी गोली

पूर्व डिप्टी मेयर संतोष मेहता ने बताया कि मुन्ना शर्मा भाजपा के चौक नगर मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे. उनकी आज हत्या की गई है. अगर पुलिस चौकस रहती है तो यह नहीं होता. हमारी मांग है कि प्रशासन इसकी गहन छानबीन करें. बीजेपी नेता संजीव यादव ने कहा कि मंदिर में पूजा करने के बाद मुन्ना जी फुटपाथ पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और छीना झपटी करने लगे, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. लोगों का कहना है कि पुलिस घटना के करीब दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क| पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत- भारत संपर्क