संभागीय बैठक में भाजपाइयों को मिला संगठन मंत्रियों का…- भारत संपर्क
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज लखीराम आडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे बिलासपुर संभाग के अंतर आने वाले सभी नौ जिलों के तय श्रेणी में है वाले भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ चुनावी परिप्रेक्ष्य में इन दिनों पार्टी के भीतर कई स्तर के बैठकों का दौर चल रहा है इसी विषय को लेकर पूर्व में जिला स्तर पर बैठक ली गई थी अब आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने बिलासपुर आकर स्थानीय चुनाव को सुनियोजित ढंग से लड़ने के निर्देश दिए अपने निर्धारित समय पर चली बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रबंधन को लेकर हर एक पहलू पर अपनी राय दी उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर चुनाव में जाने पर जोर दिया
सत्ता सेवा का बेहतर माध्यम,पावर पॉलिटिक्स हमारे राजनीति का हिस्सा नहीं-अजय जामवाल
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं लड़ती बल्कि चुनाव हमारे वैचारिक आंदोलन का एक भाग है सत्ता उस विचार को पोषित करने के लिए सेवा का एक बेहतर साधन है इसे इस अर्थ में लिया जाना चाहिए पवार पॉलिटिक्स हमारे राजनीति का हिस्सा नहीं रहा है एक बात हमे सतत विचार करना चाहिए कि जनता ने हमें विकल्प के रूप में क्यों चुना आज हम सत्ता में हैं तो उन व्यवस्था या परिवर्तन को लागू करने में सफल हुए हैं कि नहीं जिस उम्मीद से जनता ने हमें जनादेश दिया है आप हमेशा सावधानी बरतने की कोशिश करें कहीं हम भी।उसी छद्म राजनीति का शिकार न हो जाएं जिसके खातिर विपक्ष को नकारा गया राजनीति क्षेत्र में ऐसी सुचिता के साथ सजग रहते हुए कार्य करना है श्री जामवाल जी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले बीस वर्षों से सत्ता में रहे हैं जनता ने हमें खुले हृदय से अपना समर्थन दिया है अतः बड़े ही कृतज्ञ भाव से उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी प्रमुख चुनौतियो में से एक हैं कार्यकर्ता चुनाव में आपसी सामंजस्य स्थापित कर भाग ले तो हमारी विजय सुनिश्चित है
चुनाव की हर प्रक्रिया महत्पूर्ण समन्वय स्थापित कर करे कार्य-पवन साय
प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने कहा कि स्थानीय चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को बड़े ही सतर्कता पूर्वक निष्पादित करने की आवश्यकता होगी पार्टी ने तय कर लिया है कि इस चुनाव को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के तर्ज पर पूरी तैयारी से लड़ा जाएगा इसके लिए अलग अलग स्तर पर जिम्मेदार प्राधिकारियों की नियुक्ति की गई है ओर इस कार्य योजना को नीचे तक ले गठन किया जाएगा जो पूरी चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे अवरोधों का निराकरण करेंगे चुनाव में आपसी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे कि कार्यकर्ता के हित आपस मे ना टकराए श्री साय ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के हितग्राही मूलक योजनाएं इस चुनाव में हमारे लिए सहयोगी साबित होंगी अतः इनके ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार पर फोकस करें शासन की मूलभूत योजनाओं का प्रगटीकरण करण स्थानीय निकायों के माध्यम से होती है अतः कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व मिलना महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर मंत्री छ.ग. शासन लखन देवांगन, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, नारायण चंदेल, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव, विधायक सुशांत शुक्ला, प्रणव मरपच्ची, प्रेमचन्द्र पटेल, निर्मल सिन्हा, मोहित जायसवाल, दीपक सिंह, लालजी यादव, दीनानाथ केशरवानी, अम्बेश जांगड़े, मनोज शर्मा, अरूणधर दीवान, टिकेश्वर गबेल, ज्योतिलाल पटेल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Post Views: 2