MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क

0
MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क

मंत्री को पानीपुरी खिलाते शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन.
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे. हालांकि उनका पहले से आने का कोई भी कार्यक्रम नहीं था. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अचानक ही जिले में दस्तक दे दी. मंत्री ने बीते बुधवार देर रात करीब दो बजे ही जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण भी. अस्पताल में गंदगी देख वह बिफर पड़े. उन्होंने मौके पर मौजूद ASP को सफाई कंपनी के ठेकेदार पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए.
वहीं गुरुवार सुबह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले के भ्रमण पर निकले. दिन भर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद मंभी प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर के माधव चौक पर पानी की टिक्की का लुफ्ट उठाते हुए नजर आए. खास बात यह है कि मंत्री को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन अपने हाथों से टिक्की खिलाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर माधव चौक पर सीवर से बहते हुए पानी को देखकर रुक गए थे. यहां उन्होंने सीएमओ इशांक धाकड़ और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को बुलाकर गंदगी को साफ करवाने सहित सीवर को ठीक कराने के निर्देश दिए. इसके बाद शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले माधव चौक पर स्थित मधुरम स्वीट की दुकान पर पूरे काफिले के साथ पहुंच गए.
विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी
वहां पर उनको शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने अपने हाथों से पानीपुरी खिलाई. विधायक पानीपुरी खिलाते समय यह भी कहते हुए नजर आए कि तीन टिकिया से ज्यादा नहीं मिलेगी. इसके बाद विधायक ने अपने हाथों से ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को आलू छोले की टिक्की भी बनाकर खिलाई. इस दौरान मंत्री के साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने भी पानीपुरी और आलू की टिक्की का भी आनंद लिया.

प्रसूताओं को नहीं मिल रहे थे लड्डू, मंत्री ने करा दी FIR
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पोहरी के शासकीय अस्पताल का भी निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल की हालात काफी ज्यादा खराब मिली. यहां पर प्रसूताओं और अन्य मरीजों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था. प्रसूताओं को पोषण आहार के रूप में मिलने वाले लड्डू को कई महीनों से नहीं दिया गया था. इसके बदले में जो राशि आती है, वह ठेकेदार खुद हजम कर रहा था. इसको लेकर मंत्री ने मौके पर ही बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही पोषण आहार का वितरण करने वाले ठेकेदार दशरथ गोस्वामी पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री ने अपने बचपन के स्कूल शिक्षक से मिलकर हुए भाव विभोर, अपने…- भारत संपर्क| जिले में विस्फोटकों के परिवहन, भंडारण और उपयोग में कहीं भी सुरक्षा मानकों से कोई… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान को मिली राहत, इंग्लैंड की टीम से बाहर हुआ 6 फीट 7 इंच का ‘खूंखार’… – भारत संपर्क| द्वारिका का सपना हुआ साकार, पक्का घर बनने से परिवार में आई खुशियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क