भाजपा ने जारी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची, पूर्व…- भारत संपर्क

0

भाजपा ने जारी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम की बहु को मौका, 12 में से 9 सीट पर की घोषणा

कोरबा। नगरीय निकायों के साथ-साथ पंचायत चुनावों की प्रक्रिया भी चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग लोगों से नामांकन पत्र जमा ले रहा है। नामांकन जमा करने की आखिरी तिथि तीन फरवरी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत के अलग-अलग क्षेत्रो के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 12 में से 9 सीट पर घोषणा की गई है।
भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक एक से पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की बहु निर्मला कंवर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। निर्मला संदीप कंवर की पत्नी है। क्षेत्र क्रमांक तीन के लिए हेमलता राठिया को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। क्षेत्र क्रमांक एक और तीन दोनों अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक पांच के लिए पार्टी ने अनारक्षित वर्ग की महिला मिलाप कंवर, क्षेत्र क्रमांक छह अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए विनोद यादव, क्षेत्र क्रमांक सात अनारक्षित महिला के लिए निकिता जायसवाल, क्षेत्र क्रमांक आठ एसटी महिला के लिए माया कंवर, क्षेत्र क्रमांक नौ एसटी मुक्त के लिए विजय बहादुर जगत, क्षेत्र क्रमांक 10 एसटी महिला वर्ग के लिए शांति मरावी और क्षेत्र क्रमांक 11 एसटी मुक्त के लिए ठंडी लाल बिंझवार को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिला पंचायत में कुल 12 सीाटें है। नौ सीटों के लिए भाजपा अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर सकी है। तीन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। बताया जाता है कि आम सहमति नहीं बनने के कारण पार्टी ने तीन क्षेत्रों को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया है।
बॉक्स
नगर पालिका परिषद् में कांग्रेस ने बदले प्रत्याशी
इस बीच कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद् बांकीमोंगरा, दीपका और कटघोरा के लिए घोषित किए गए वार्ड प्रत्याशियों के सूची में बड़ा बदलाव किया है। पूर्व में घोषित किए गए कई प्रत्याशियों के नाम नई सूची से हटा दिया गया है। बताया जाता है कि पहली सूची आने के बाद से पार्टी की ओर से जारी किए गए नामों को लेकर विवाद चल रहा था। अंत:कलह से पार्टी परेशान थी। कई बागी उम्मीदवारों ने भी चुनाव में पर्चा दाखिल किया है। इससे पार्टी को वार्डों में नुकसान की आशंका है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने गुरूवार को पालिका परिषदों को लेकर नई सूची जारी की। इसमें पूर्व में घोषित किए गए कई उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए हैं। कांग्रेस की तरफ से नगर पंचायत छुरीकला और पाली की सूची में भी बदलाव किया गया है। नई सूची पार्टी की ओर से ऐसे समय जारी की गई है, जब नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई और शुक्रवार को नाम वापसी होना है। बताया जाता है कि पार्टी अब इस नई सूची के आधार पर ही अपने अधिकृत प्रत्याशियों को बी-1 फॉर्म प्रदान करेंगे। यह फॉर्म शुक्रवार को पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों को दिया गया। ताकि वे रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कर सके और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतर सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को…- भारत संपर्क| करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा…- भारत संपर्क| प्लांट में घुसने का प्रयास कर रहे नाबालिग की करंट से मौत- भारत संपर्क| Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों…