*बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी, कुनकुरी से…- भारत संपर्क

0
*बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी, कुनकुरी से…- भारत संपर्क

जशपुरनगरः नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह ने जिला चयन समिति की अनुशंसा और संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के बाद सूची जारी की। बीजेपी प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा ने जानकारी जानकारी देते हुए बातया की कुनकुरी नगर पंचायत से सुदबल राम यादव और बगीचा नगर पंचायत से प्रभात सीडाम, पत्थलगांव से संगीता सिंह, तो कोतबा से उमाशंकर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

जिला भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि सूची तैयार करते समय स्थानीय समीकरणों और कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने अनुभवी और जनप्रिय चेहरों को चुनाव में उतारकर हर निकाय में जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है।

सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और जल्द ही प्रचार-प्रसार की शुरुआत होगी। कांग्रेस भी प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी में है। इस बार दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

इस के साथ हो वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के भी सूची जारी कर दी गई है देखे लिस्ट।
IMG 20250125 185441

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क| स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क| बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…| रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क| SSC GD City Slip: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का सिटी स्लिप कैसे और कहां करें…