जीतू पटवारी की राम यात्रा निकालने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा… – भारत संपर्क

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह से तो पहले पूछ लें, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कमलनाथ जी तो गए, लेकिन सोनिया जी और राहुल गांधी से तो पूछ लेते. पहले उनको ये कमिट कर लेना चाहिए कि सोनिया जी और राहुल जी ने ओके किया है या नहीं.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का या कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं था, तब वो कहां गए थे. आगे पलटवार करते हुए विष्णुदत्त शर्मा बोले कम से कम ऐसे जो नए लोग आए हैं, इन्हें तो सोचना चाहिए कि दोहरा चरित्र न रखे। पहले जान ले कि उनकी पार्टी की नीति क्या है, उनकी पार्टी चाहती क्या है, तब आगे बढ़ें. इनका दोहरा चरित्र मध्य प्रदेश की जनता क्या देश ने देखा है, और कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है, मध्य प्रदेश से तो पलायन करने लगी है.
रामयात्रा निकलेंगे जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान दिया था कि वो मध्यप्रदेश में राम यात्रा की शुरुआत करेंगे. आपको बता दे, जीतू पटवारी ने कहा था वो बेरोजगार भक्तों के लिए और किसानों के लिए राम यात्रा की शुरआत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था, कि वो बीजेपी की गारंटियों और वचनों को पूरा करने के लिए राम यात्रा निकलेंगे. जीतू पटवारी ने कहा था कि राम मंदिर तो बन गया, मगर राम भक्तों का क्या होगा? जीतू पटवारी के इसी बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनपर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें
कौन हैं जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के कुछ दिन ही बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया था. पटवारी राऊ विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार से बड़े अंतर से हार गए थे. हालांकि, पटवारी राऊ विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार से 35,000 से भी अधिक वोटों के अंतर से हार गए थे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पटवारी कमल नाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे.