शानदार जीत के बाद भाजपा ने निकाला विजय जुलूस, महामाया चौक से…- भारत संपर्क

0
शानदार जीत के बाद भाजपा ने निकाला विजय जुलूस, महामाया चौक से…- भारत संपर्क

नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। चुनाव से पहले ही उनके एक पार्षद निर्विरोध चुने गए थे और जनता ने भी उसी फैसले पर मोहर लगाते हुए 70 में से 49 वार्ड में भाजपा के पार्षदों को चुना है। तो वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी भी 6,6000 से अधिक वोटो से जीत कर बिलासपुर की 13वीं मेयर बनी है। वह वाणी राव के बाद दूसरी महिला मेयर होंगी।

शनिवार को फैसला आने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने विजय जुलूस निकाला । महामाया चौक से इस जुलूस की शुरुआत हुई। काफिले में तीन गाड़ियां शामिल थी , जिसमें सवार थे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, महापौर पूजा विधानी और क्षेत्र के सभी विधायक। फूल मालाओं से सजी और जीत के बावजूद गले में हार पहने पार्टी के पदाधिकारी जनता और कार्यकर्ताओ का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए । पूरे रास्ते में फूल वर्षा और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस का स्वागत किया गया। जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर कार्यकर्ताओं ने अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।

महामाया चौक से इस जुलूस की शुरुआत हुई, जिसमें सभी विजयी पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। यह जुलूस महामाया चौक, राम सेतु चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौराहा, गोल बाजार गांधी चौक होते हुए तोरवा चौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इधर अलग-अलग वार्ड से भी गाजे बाजे के साथ विजेता प्रत्याशी जुलूस में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होने पहुंचे, जिन्हें फूल माला और गुलाल से सराबोर किया गया।
महामाया चौक से तोरवा पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ ।

रास्ते भर जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई । तीन गाड़ियों में सवार पदाधिकारी और नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। इस बड़ी जीत से भाजपा के पदाधिकारी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं लेकिन यह उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी है क्योंकि जनता ने उन्हें बड़ी अपेक्षाओं के साथ शहर सरकार बनाने के लिए अपना बहुमत दिया है ,अब इस कसौटी पर महापौर और विजयी पार्षदों को खरा उतारना होगा।
इस बार नगर निगम में विपक्ष की आवाज का शोर कुछ कम सुनाई पड़ेगा क्योंकि उनके केवल 18 पार्षद ही चुनकर आए हैं।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …