मोदी के माता जी के अपमान पर भाजपा करेगी पलटवार, युवामोर्चा…- भारत संपर्क



बिहार राज्य में राहुल गांधी के आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता पूर्ण शब्दों के इस्तेमाल पर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से पलटवार करने के मूड में आ गई है एक तरफ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की पुतला दहन करने योजना बना ली है वहीं कल भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर काम करेंगे तय कार्यक्रम अनुसार कल दोपहर 12.30 को लखीराम ऑडिटोरियम हॉल में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जिले के सभी विधायकों की उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता कर इस मुद्दे पर राहुल गांधी व कांग्रेस को घेरेंगे वही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन करेंगे जिसमें जिले भर से युवामोर्चा के कार्यकर्ता व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारि शामिल होंगे उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने दी।