भाजपा का घोषणा पत्र बनकर तैयार, 3 फरवरी को होगा जारी, इससे…- भारत संपर्क

0
भाजपा का घोषणा पत्र बनकर तैयार, 3 फरवरी को होगा जारी, इससे…- भारत संपर्क

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मिले अमर अग्रवाल, घोषणा पत्र के लिए मांगे सुझाव

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने आज रायपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों से मुलाकात कर आगामी नगर निगम चुनाव के लिए घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने व्यापार जगत की आवश्यकताओं और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।

अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के हितों की रक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने रायपुर के व्यापारियों से अपील की कि वे नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन दें और महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।

इस दौरान व्यापारियों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और भाजपा से उम्मीदें जताईं। अमर अग्रवाल ने सभी सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया और कहा कि भाजपा रायपुर को व्यापार और उद्योग के लिए एक आदर्श शहर बनाने के लिए संकल्पित है।

अमर अग्रवाल ने व्यापारियों से आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा को सशक्त समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि रायपुर में भाजपा की सरकार बनती है, तो व्यापारियों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा। उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही वह दल है जो स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

इस दौरान व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने अमर अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा की नीतियों में विश्वास जताया और सहयोग का आश्वासन दिया।

रायपुर में घोषणा पत्र समिति की बैठक, भाजपा के घोषणा पत्र को दिया अंतिम रूप

आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने के लिए आज रायपुर में घोषणा पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनकल्याणकारी नीतियों और जनता की आकांक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का यह घोषणा पत्र हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और यह छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों का सच्चा प्रतिबिंब होगा।

घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने कहा कि यह घोषणा पत्र जनता से मिले सुझावों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने इसे सिर्फ वादों का दस्तावेज नहीं, बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य का रोडमैप बताया। समिति के सदस्यों ने विश्वास जताया कि भाजपा का घोषणा पत्र विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को घोषणा पत्र समिति की फाइनल ड्राफ्ट की बैठक हुई। बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि हमने नगरीय क्षेत्र के समग्र विकास के दस्तावेज को अंतिम रूप दे दिया है। शहरों का विकास कैसे हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र के विकास के इस दस्तावेज में प्रदेश वासियों के महत्वपूर्ण सुझाव संकलित किए गए हैं। घोषणा पत्र समिति की ओर से जारी नंबर व्हाट्सएप नंबर 9111014400, ईमेल आईडी व क्यूआर स्कैनर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। आंकड़ों के मुताबिक व्हाट्सएप से 1115 ई-मेल से 310, और क्यूआर स्कैनर से 2086 सुझाव पूरे प्रदेश से प्राप्त हुए हैं।

3 फरवरी को होगा नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी

नगरी निकाय चुनाव का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव जी के गरिमा में उपस्थिति में दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जारी किया जाएगा। आज की बैठक में घोषणा पत्र समिति के सदस्यों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल कर अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू, राकेश सेन, राकेश पांडेय, पूर्व महापौर अंबिका यदु, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्रही मौजूद थे।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क