भाजयूमो पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी का पावर हाउस चौक…- भारत संपर्क


युवा , मिलनसार और सर्वप्रिय राकेश लालवानी को पूर्वी मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी उत्साह का इजहार शनिवार शाम को पुराना पावर हाउस चौक में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री मोनू वाजपेई के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता ने किया। यहां फूल मालाओं से राकेश लालवानी का स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की गई, ढोल बाजे और नगाड़े के साथ जमकर जश्न मनाया गया। सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी के नेतृत्व में मंडल में भाजपा को और मजबूत करना है। खासकर आने वाले नगर निगम के चुनाव में मंडल के सभी सीटों पर कमल खिलाना है। राकेश लालवानी के स्वागत के लिए सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे।


Post Views: 13