X-Ray के बहाने खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल… विभाग…

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां एक महिला ने एक्स-रे करने वाले कर्मियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह अस्पताल में एक्स-रे करवाने गई थी, जिसके बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीर ले ली गई. महिला की शिकायत के बाद विभाग ने उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में एक्स-रे कर्मियों पर एक महिला ने फोटो लेकर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले उसे बुखार और सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उसने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने के लिए कहा.
अस्पताल में दी लिखित शिकायत
ये भी पढ़ें
महिला का कहना है कि एक्स-रे करने वाले कर्मी ने एक्स रे के नाम पर उसकी आपत्तिजनक फोटो ले ली. महिला ने आरोप लगाया कि एक्स-रे कर्मी ने उसकी तस्वीर लेकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाई और उसके बाद से ब्लैकमेल करने लगा. जब उसे इस बात की जानकरी मिली तो उसने तुरंत पूरी बात अपने अपने ससुराल वालों को बताई और अस्पताल में भी इसकी लिखित शिकायत दी.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने क्या कहा
वहीं इस पूरे मामले पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि एक लिखित शिकायत आई है. एक महिला के द्वारा यह शिकायत की गई है कि एक्स-रे करने वाले कर्मियों के द्वारा उनकी अश्लील फोटो लेकर उनको ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस संबंध में विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. जो उचित कार्रवाई होगी, विभाग अपने स्तर से करेगा.
ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, पाकिस्तान-नेपाल कनेक्शन भी आया सामने, 6 अरेस्ट