BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क

0
BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क
BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बलूचिस्तान में बलूच लड़ाकों के हमले में एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सहित कम से कम नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. ये हमला ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका ने बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को आतंकी संगठन घोषित किया है. इस हमले को मुनीर की यात्रा पर दिए गए इस पदनाम का जवाब माना जा रहा है.

खबरों के मुताबिक यह हमला वाशुक जिले के बसिमा क्षेत्र में ग्रीन चौक के पास हुआ, जिसमें हथियारबंद लड़ाकों ने क्षेत्र से गुजर रही एक सैन्य पुलिस वैन और इमरजेंसी (QEF) विंग पर गोलीबारी की, जिसमें 9 सैनिक मारे गए हैं.

पाक से आजादी का चल रहा आंदोलन

BLA बलूचिस्तान प्रांत को पाकिस्तानी शासन से आजाद कराने के लिए आत्मनिर्णय आंदोलन चला रहे और इस हमले के पीछे भी बलूच लड़ाकों का हाथ माना जा रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमले के बाद लड़ाके भागने में कामयाब हुए.

BLA ने तेज किए हमले

हाल के महीनों में पाकिस्तानी शासन का विरोध करने वाले BLA ने अपने अभियान तेज़ कर दिए हैं. पिछले महीने के अंत में, अज्ञात बंदूकधारियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक ज़िले में फ्रंटियर कोर के तीन जवानों की हत्या कर दी थी. इसी महीने की शुरुआत में दर्जनों लड़ाकों ने बलूचिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों पर एक साथ हमले किए और कम से कम आठ सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी.

अमेरिका ने BLA को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और उसके सहयोगी मजीद ब्रिगेड को आधिकारिक तौर पर एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को इस फैसले का ऐलान किया. यह फैसला पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क| आयुष म्हात्रे अब इस टीम के कप्तान बने, सरफराज खान को भी मिली जगह – भारत संपर्क