पाकिस्तान: ग्वादर के हाई सिक्योरिटी एरिया में विस्फोट, पोर्ट में घुसे हथियारबंद… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान: ग्वादर के हाई सिक्योरिटी एरिया में विस्फोट, पोर्ट में घुसे हथियारबंद… – भारत संपर्क
पाकिस्तान: ग्वादर के हाई सिक्योरिटी एरिया में विस्फोट, पोर्ट में घुसे हथियारबंद हमलावर

पाकिस्तान सेना (File Photo)

पाकिस्तान के एक हाई सिक्योरिटी एरिया के पास कई विस्फोट और भारी गोलीबारी की सूचना आ रही है. बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर के पास भारी गोलीबारी और विस्फोट किये गए हैं. जिसके बाद सभी सुरक्षा टीमें हरकत में आ गई.

सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक टीमों ने और अधिक फोर्स बुलाई है. मौके पर बचाव संगठन पहुच चुका है. कहा जा रहा है, हथियारबंद हमलावर ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में जबरन घुस गए और गोली बारी करने लगे.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है.यह हमला ग्वादार पोर्ट पर किया गया है. ये परिसर चीन पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां बड़ी संख्या में चीन के कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

किसने की थी स्थापना

मजीद ब्रिगेड का गठन 2011 में हुआ था, बलूचिस्तान में इस समय बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूच रिपब्लिकन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच नेशनल गार्ड और अन्य संगठन भी उनके साथ शामिल हैं, जो लगातार सरकार से लड़ रहें हैं. पाकिस्तान सरकार ने उनकी गतिविधियों को चरमपंथी बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इनमें सबसे पुराना संगठन बीएलए है. असलम अच्छो और बशीर ज़ेब ने मजीद ब्रिगेड की स्थापना असलम अच्छो और बशीर जेब ने के थी. कहा जाता है ये संगठन अफगानिस्तान मिएँ अच्छी खासी पकड़ रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…