हवस में अंधे होकर पति ने गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या,…- भारत संपर्क

0
हवस में अंधे होकर पति ने गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या,…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर से हत्या का एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हवस में अंधे होकर पति ने अपनी ही पत्नी का गला घोटकर उसकी जान ले ली। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोदला पारा में रहने वाला रूपचंद पटेल 10 फरवरी को अपनी पत्नी सगनी को लेकर अस्पताल पहुंचा था। उसने बताया था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है । जांच के बाद चिकित्सको ने उसकी पत्नी सवनी पटेल को मृत घोषित कर दिया था। चिकित्सकों को भी मामला संदिग्ध लगा था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट अब आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सगनी पटेल की मृत्यु गला घुटने से बताई गई है, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके ही पति रूपचंद पटेल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

रूपचंद पटेल और सगनी पटेल के चार बच्चे हैं , जिनमे से दो बेटी और दो बेटा है। बताया जा रहा है की घटना वाली रात रूपचंद अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाना चाह रहा था, लेकिन पीरियड्स आ जाने के कारण सगनी पटेल ने उसे मना कर दिया, जिससे नाराज होकर वासना में अंधे हो चुके रूपचंद पटेल ने अपनी ही पत्नी का गमछा से गला घोट कर उसकी जान ले ली। हालांकि अब रूपचंद पटेल कह रहा है कि अपनी पत्नी सगनी पटेल की हत्या का उसका कोई इरादा नहीं था। उस वक्त भागती हुई पत्नी को रोकने के लिए उसने उसके गले में गमछा से फंदा बनाया, जिससे दम घुटने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में रूपचंद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस घटना से चार बच्चे अनाथ हो गए, जिनकी मां बेवजह मारी गई और पिता भी जेल चला गया। अब छोटे-छोटे मासूम बच्चों की परवरिश कौन करेगा यह यक्ष प्रश्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का…- भारत संपर्क| योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण हेतु अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| धूमधाम से मनी ईद, मगर नहीं दी रामनवमी की अनुमति, जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क