*रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

0
*रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

कोतबा :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। जिला अस्पताल से आई टीम व कोतबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजित कुमार बन्दे के देखरेख में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोतबा में आयोजित इस शिविर में 110 युनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। डॉक्टर अजित कुमार बन्दे ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही लोगो को प्रेरित कर शिविर में ला कर रक्तदान करवाने के पुनीत कार्य मे जुटे हुए थे। तो वहीं सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी रक्तदाताओं की सहायता में लगे हुए थे। वही कोतबा रक्तदान शिविर की शुरूवात मे ही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कोतबा अजय गुप्ता ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया आयोजित शिविर के अवसर कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्तदान हुआ।

*सेहत के लिए भी फायदेमंद है रक्तदान*

रक्तदान कर युवाओ ने मानवता के लिए एक कदम बढ़ाया है. साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के फायदे भी गिना रहे हैं. रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ हार्ट ब्लॉकेज की समस्या सें भी बचने के लिए रक्त दान को महत्त्व पूर्ण बताया गया है।वही रक्तदाता युवाओं ने हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में ही मिनी ब्लड बैंक की शुरुआत करने की मांग रखी है वही डॉ अजीत कुमार बन्दे ने बताया कि रक्तदान के इस शिविर में नगर के बहुत से युवाओं ने हिस्सा लिया और हर बार से इस बार रक्तदान करने वालो कि संख्या बढ़ी है।

*उद्यानिकी कॉलेज व जीडी प्रोफेशनल कॉलेज के छात्र छात्राओं शिक्षको ने किया रक्तदान*

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कोतबा के शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।लगभग 50 की संख्या में उपस्थित होकर रक्तदाताओं की मदद की व 10 छात्र छात्राओं ने रक्तदान भी किया। वहीं जी डी प्रोफेशनल कॉलेज कोतबा के 70 छात्र छात्रों ने आज प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए जिसमे से 7 छात्रछात्राओं ने रक्तदान भी किया इनके साथ उपस्थित ब्रांच डायरेक्टर गंगोत्री यादव ने बताया की जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके शरीर में खून की कमी नहीं हो जाती है. क्योंकि रक्तदान से पहले डॉक्टर डोनर का हीमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट और ब्लड प्रेशर जैसी सभी चीजों की जांच करते हैं. और जब आप ब्लड डोनेट कर देते हैं तो शरीर को ये फायदे होते हैं…इस बीच उपस्थित कालेज के ब्रांच डायरेक्टर गंगोत्री यादव, दुर्योधन यादव चिकत्सक अधिकारी बन्दे सर शिक्षक प्रकाश वारे आशीष चौहान छात्र छात्रा उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के अन्य स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित हो कर रक्तदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs BAN 1st Test: रवींद्र जडेजा शतक से चूके और टीम इंडिया 400 रन से, पहल… – भारत संपर्क| MP: पेशाब करने पर दिव्यांग दलित लड़के को पीटा, कपड़े उतरवाकर साफ करवाई नाली, … – भारत संपर्क| Alia Bhatt: कटरीना कैफ के साथ रिश्ते में थे रणबीर कपूर! फिर भी उनके साथ शादी के… – भारत संपर्क| *रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य…- भारत संपर्क| Mobile Spying: आप पर नजर रख रहा है फोन का ये फीचर, जल्दी से सेटिंग में करें ये… – भारत संपर्क