खून से सना नया साल, रायपुर- बिलासपुर- मुंगेली हर तरफ मर्डर…- भारत संपर्क

0
खून से सना नया साल, रायपुर- बिलासपुर- मुंगेली हर तरफ मर्डर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

साल 2025 खूनी साल साबित हो रहा है। साल के शुरुआती दिनों में ही प्रदेश के बड़े शहरों में लगातार मर्डर हो रहे हैं । साल के शुरुआती दिनों में बिलासपुर में गार्ड की हत्या हुई और फिर सरकंडा क्षेत्र में शराबी की खून से सनी लाश मिली।

मुंगेली में भी नए साल के जश्न के बीच डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यह मामला लोरमी के लालपुर थाना इलाके का है । बताते हैं कि नया साल सेलिब्रेट कर रहे दो गुटों के बीच शराब पीने के बाद जमकर विवाद हुआ । दोनों तरफ से लाठी डंडे चले । मामले में दो लोगों की मौत हो गई, तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । मरने वालों में 35 वर्षीय शंकर राज और 30 वर्षीय सुनील यादव शामिल है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। इस मारपीट में गांव के ही गोकुल राज गजानंद और गणेश यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का ही फिलहाल लोरमी के अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना चंदौली गांव की है, जहां बुधवार रात जश्न मनाया जा रहा था। रात करीब 9:00 बजे के आसपास गांव में रहने वाला गणेश यादव और उसका 26 साल का बेटा सुनील यादव नशे में धुत्त होकर लोरमी-” मुंगेली मुख्य मार्ग पर गाली गलौज कर रहे थे। इस दौरान पास में मौजूद गांव के ही निवासी शंकर राज ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पिता पुत्र ने मिलकर शंकर राज की लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। हंगामा की आवाज सुनकर शंकर राज के दो भाई गोकुल राज और गजानन राज भी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से लाठियां चलने लगी। यह मारपीट काफी देर तक चली, जिसके बाद घायलों को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सुनील यादव और शंकर राज गोड़ की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में तनाव की स्थिति है। सुरक्षा के लिहाज से गांव को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है।

रायपुर में मां बेटी की हत्या

रायपुर से भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ,जहां 14 साल की बच्ची की हत्या कर उसकी लाश नाली में फेंक दी गई। इसकी जानकारी होने पर जब लोग इसकी सूचना देने उसके घर पहुंचे तो उसकी मां भी मृत मिली। इस मामले मे रेप की भी आशंका जताई जा रही है। आपको बता दे की रायपुर में नए साल के दो दिनों में अब तक पांच मर्डर हो चुके हैं।

बुधवार को खमतराई थाना इलाके के एक नाले में 14 साल की लड़की की लाश मिली । गुरुवार को उसकी मां की लाश धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली है। बताते हैं कि रायपुर बिलासपुर- हाईवे से लगी एक बस्ती में 14 साल की बच्ची और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसलिए महिला ही छोटा-मोटा काम कर अपनी बेटी को पाल रही थी। माना जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार या भारी चीज से पीटकर महिला को मारा है, वही उसकी बेटी की भी जान ले गई है और उसे 2 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया गया। घटना के पीछे किसी रिश्तेदार या परिचित के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। महिला और उसकी बेटी मुस्लिम समुदाय से है। पुलिस को इस घटना में रेप के एंगल की भी आशंका है । ऐसा भी माना जा रहा है कि यह हत्या किसी रिश्तेदार या परिचित ने की होगी। मां बेटी बेहद गरीबी में दिन काट रहे थे और उनके घर बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। उनकी हत्या किसने और क्यों की होगी , पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली ? गौतम गंभीर बोले- आप ऐसा… – भारत संपर्क| नए घर में शिफ्ट होने से पहले जान लें 5 बातें, मूव करना होगा बेहद आसान| बेस्ट फ्रेंड ने अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए रखी ये तीन शर्त, कहीं ऐसी बात दोस्ती…| भोपाल के स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, 68 युवक-युवती अरेस्ट; कई आपत्त… – भारत संपर्क| *ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा…- भारत संपर्क