जबलपुर की सड़कों पर खूनी खेल, MPPSC की तैयारी कर रहे 2 छात्रों पर चाकू से हम… – भारत संपर्क

0
जबलपुर की सड़कों पर खूनी खेल, MPPSC की तैयारी कर रहे 2 छात्रों पर चाकू से हम… – भारत संपर्क

मृतक छात्र शुभम (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों ने दो छात्रों पर हमला कर दिया. दो बाइकों पर आए करीब 6 बदमाशों ने छात्रों को बुरी तरह पीटा. एक छात्र को बदमाश घसीटते हुए झाड़ियों के पीछे ले गए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. दूसरा छात्र बदमाशों के चंगुल से छूटकर घायलवस्था में डेढ़ किलोमीटर दूर तक दौड़ता रहा और अपनी जान बचाई. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर तलाश की. छात्र का शव सतपुड़ा के पास लहूलुहान हालात में मिला है. बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर चुंगी चौकी के पास अंजाम दिया है. इस वारदात की खबर से मृतक छात्र के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
सुबह तड़के बदमाशों ने किया हमला
पुलिस के मुताबिक, बालाघाट निवासी शुभम भूमरडे जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के साथ-साथ वह राज्य सेवा परीक्षा यानी पीएससी की भी तैयारी कर रहा था. शनिवार की रात शुभम अपने दोस्त मानस श्रीवास्तव के साथ रांझी की तरफ नोट्स लेकर लौट रहा थ. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घातक हथियारों से उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले शुभम पर वार किया फिर मानस श्रीवास्तव पर भी हमला बोल दिया. चाकू के कई वार लगने के बाद मानस ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी. करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आने के बाद मानस ने अपने अन्य दोस्तों को पूरी घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें

झाड़ियों में मिली छात्र की लाश
इस मामले में घमापुर थाना प्रभारी भूपेंद्र राज का कहना है कि वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियां में पीएससी की तैयारी कर रहे बालाघाट निवासी एमसीए छात्र शुभम भूमरडे की लाश मिली. वहीं, गंभीर रूप से घायल मानस श्रीवास्तव को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक शुभम जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था जबकि उसका दोस्त मानस जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए का छात्र है. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: पानी से भरे गड्ढों के पास खेल रहे थे तीन बच्चे, डूबने से हुई मौत – भारत संपर्क| *विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जाना इमरजेंसी में सीपीआर देने का तरीका, डीपीएस…- भारत संपर्क| बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क