एसईसीएल में बीएमएस बनी नंबर वन यूनियन, एचएमएस का खत्म हो रहा…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल में बीएमएस बनी नंबर वन यूनियन, एचएमएस का खत्म हो रहा दबदबा

कोरबा। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) इस साल भी सबसे बड़े यूनियन के रूप में उभरा है। बीएमएस ने यूनियन सदस्यता सत्यापन में एचएमएस पर बड़ी बढ़त बना ली है। बीएमएस एसईसीएल में नंबर वन यूनियन बन चुकी है। हालांकि प्रबंधन की ओर से अधिकृत घोषणा शेष है।
लगातार दूसरे साल सदस्यता सत्यापन में बीएमएस ने अपना दबदबा कायम रखा है। 11 से 28 जुलाई तक हुए यूनियन सदस्यता सत्यापन के जो आंकडेÞ सामने आए है उसके मुताबिक बीएमएस से संबद्ध अखिल भारतीय मजदूर संघ ने इस साल भी बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वर्ष 2024 में भी एसईसीएल की नंबर वन यूनियन बीएमएस बनी थी। इससे पहले तक एचएमएस का दबदबा मिला था। आंकड़ों के अनुसार एबीकेएमएस की कुल सदस्यता 13342 दर्ज हुई है। एचएमएस की सदस्यता का आंकड़ा 12464 है। इस तरह एबीकेएमएस ने 878 सदस्यों की बढ़त बनाई है। तीसरे पायदान पर एटक है। एटक का आंकड़ा 10489 है। इंटक के खाते में 8497 सदस्य है।हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर सदस्यता सत्यापन 2025 का परिणाम जारी नहीं किया गया है। 2 अगस्त तक प्रबंधन के सामने यूनियन आंकड़े रखने का मौका था। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा अधिकृत रूप से नंबर वन यूनियन की घोषण की जाएगी।
बाक्स
होना चाहिए सिंगल मेंबरशिप
सभी यूनियन ने सदस्यता सत्यापन को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। एरिया में यूनियन नेता सक्रिय रहे। सभी अपने अपने पाले में सदस्यों को लाने में जुटे रहे। ऐसे में एक सदस्य द्वारा दो या अधिक संगठन को चुना गया है, तो अमान्य होगा। यूनियन के ऐसे सदस्यों की मेंबरशिप मानी जाएगी जो सिंगल हो। अंतिम में सिंगल मेंबरशिप के आधार पर प्रबंधन द्वारा अधिकृत रूप से नंबर वन यूनियन की घोषण की जाएगी।
बाक्स
अब तक के प्राप्त सदस्यता आंकड़े
कुसमुंडा
बीएमएस 1210
एचएमएस 630
एटक 956
इंटक 527
दीपका
बीएमएस 585
एचएमएस 545
एटक 214
इंटक 259
कोरबा
बीएमएस 1330
एचएमएस 1134
एटक 1659
इंटक 1712
गेवरा
बीएमएस 313
एचएमएस 529
एटक 438
इंटक 363
गेवरा यूनिट
बीएमएस 88
एचएमएस 136
एटक 67
इंटक 97
सीडब्लयूएस गेवरा
बीएमएस 108
एचएमएस 50
एटक 43
इंटक 59
सीडब्ल्यूएस कोरबा
बीएमएस 165
एचएमएस 120
एटक 140
इंटक 195
सेंट्रल वर्कशाप कोरबा
बीएमएस 27
एचएमएस 00
एटक 22
इंटक 19

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to Become Dog Trainer: डॉग ट्रेनर बनने के लिए कहां से मिलती है डिग्री! करियर…| पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| 34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त- भारत संपर्क