सदस्यता सत्यापन के रैंक में फेरबदल के आसार, बीएमएस को गंवानी…- भारत संपर्क

0

सदस्यता सत्यापन के रैंक में फेरबदल के आसार, बीएमएस को गंवानी पड़ सकती है नंबर वन रैंक

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कंपनी स्तर पर हुए यूनियन सदस्यता सत्यापन के परिणाम मेंं बदलाव होने की खबरें आ रही हैं। एसईसीएल स्तर पर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने पहली बार पहला स्थान हासिल किया है। इसी साल अगस्त में सदस्यता सत्यापन के परिणाम आए थे। इसमें अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ 13,918 सदस्य के आंकड़े के साथ पहले स्थान पर था। कंपनी स्तर पर सदस्यता के मामले में 2023 तक सिरमौर रहने वाले हिंद मजदूर सभा दूसरे स्थान पर खिसक गया था। एचएमएस को 13,704 सदस्यों का समर्थन मिला। इस लिहाज से बीएमएस ने एचएमएस पर 214 सदस्यों की बढ़त बनाई। 10,784 के साथ एटक तीसरे और 9,761 के आंकड़े के साथ इंटक चौथे नम्बर पर रहा।पहली बार टॉप पर आने के बाद बीएमएस ने जमकर जश्न बनाया था। बिलासपुर में बकायदा विजय रैली भी निकाली गई थी।इधर, एसईसीएल के आंतरिक सूत्रों से खबर आ रही है कि परिणाम में बदलाव आ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो बीएमएस फिर से दूसरे नम्बर पर खिसक सकता है। सूत्र बता रहे हैं जल्द इसका खुलासा हो जाएगा। अगस्त में परिणाम के दौरान एकाध क्षेत्र में सदस्यता को लेकर कुछ आशंकाएं थीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क