बोर्ड एग्जाम: प्रश्न पत्रों का वितरण होगा 25 को, 22 हजार 794…- भारत संपर्क

0

बोर्ड एग्जाम: प्रश्न पत्रों का वितरण होगा 25 को, 22 हजार 794 विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा

कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा ली जाने वाली सीजी बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। परीक्षा को अब महज 5 दिन ही बच गए हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण का काम सोमवार 25 फरवरी को समन्वय संस्था से होगा। गोपनीय सामग्री और प्रश्नपत्रों का वितरण संबंधित केंद्राध्यक्षों को किया जाएगा। गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी। वितरण हो जाने के बाद पुलिस जवानों की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्षों को रवाना किया जाएगा जहां से सभी गोपनीय सामग्रियों को संबंधित थाने में जमा कराया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही प्रश्न पत्र थानों से निकाले जाएंगे। केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण कार्य किया जाएगा। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इस बार जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में 22 हजार 794 विद्यार्थी दसवी-बारहवीं की परीक्षा देंगे।
बॉक्स
चुनाव के बीच ही करनी पड़ रही तैयारी
इस बार शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक ओर तो दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी हो रही है तो दूसरी ओर इस बार पांचवी-आठवीं भी बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर होने जा रहा है। चुनावी ड्यूटी के चलते शिक्षक बड़ी संख्या में व्यस्त हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो दूसरी ओर तैयारी करने में भी विभागीय अफसरों के पसीने छूट जा रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क| 50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| एनटीए ने CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च की वेबसाइट, अब यहां करना होगा…| 49 साल की शिल्पा शेट्टी खुद को इस एक्सरसाइज के जरिए रखती है फिट, जानिए इसके बारे…| *जशपुर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, सीएम विष्णुदेव साय के विकास को जनता…- भारत संपर्क