Board Result 2025: यूपी, MP और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब होगा घोषित?


इन राज्यों में जल्द ही रिजल्ट की डेट जारी की जा सकती है.
Image Credit source: getty images
यूपी, एमपी और उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. इन राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. इन राज्यों ने पिछले साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ घोषित किया था. इस बार भी नतीजे इसी तरह से घोषित होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि इन तीनों राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट कब तक घोषित होने की संभावना है.
एमबी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अब 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जाने हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया था. साथ ही टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की थी. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है.
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 कब होगा घोषित?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी किया जा रहा है, जिसे 5 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक कुल करीब 1.3 करोड़ से अधिक हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं और 94 लाख से अधिक इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित किया जाएगा. हालांकि अभी UPMSP ने रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है.
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे कब आएंगे?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे अप्रैल या मई 2025 की शुरुआत में जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट घोषित करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी. एमपी बोर्ड के नतीजे आमतौर पर मूल्यांकन के 30-45 दिनों के भीतर घोषित किए जाते हैं. अभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है.
Uttarakhand Board Result 2025: कब आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. बोर्ड एग्जाम में 2 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 20 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़े – JEE 2025 Exam: एग्जाम के दौरान ध्यान रखें ये बातें, सुधर सकती है रैंक