वॉशरूम और सीढ़ियों पर मिल रहे शव…मॉस्को हमले के बाद पुतिन ने ली ये कसम | russia… – भारत संपर्क

0
वॉशरूम और सीढ़ियों पर मिल रहे शव…मॉस्को हमले के बाद पुतिन ने ली ये कसम | russia… – भारत संपर्क
वॉशरूम और सीढ़ियों पर मिल रहे शव...मॉस्को हमले के बाद पुतिन ने ली ये कसम

राष्ट्रपति पुतिन

रूस की राजधानी मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले से लोगों में दहशत का माहौल है. इस हमले में 133 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 107 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जो अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भारत, अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों ने कड़ी निंदा की है. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें 4 वो लोग शामिल हैं जिन्होंने हॉल में अंधाधुंध फायरिंग की थी.

वहीं रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि हमलावरों को यूक्रेन से मदद मिली थी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने चार बंदूकधारियों सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया है. जो छिपने के लिए यूक्रेन जाने की फिराक में थे. जिसके लिए रूस यूक्रेन सीमा पर पूरी तैयारी कर ली गई थी. और यूक्रेन की तरफ से आतंकियों को छिपने के लिए पूरी मदद करने की कोशिश की जा रही थी. रूस का कहना है कि आतंकियों के लिए सीमा पर यूक्रेन की तरफ एक खिड़की तैयार की गई थी. रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा के मुताबिक आतंकी यूक्रेन के संपर्क में थे. और वहां भागने की फिराक में थे लेकिन सीमा पार करने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया.

हमले में शामिल होने से यूक्रेन का इनकार

इस हमले को रूस यूक्रेन से जोड़कर देख रहा है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत देश के तमाम बड़े अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस हमले में यूक्रेन का किसी भी तरह का कोई हाथ नहीं है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरों पर दोषारोपण करना पुतिन की खासियत है. वहीं यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रवक्ता एंड्री युसोव का कहना है कि उनका देश इस आतंकी हमले में शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा कर रहा है. वह कब्जा करने वाली सेना के खिलाफ लड़ रहा है न कि वहां के नागरिकों के खिलाफ.

ये भी पढ़ें

पुतिन ने आरोपियों को खत्म करने की खाई कसम

वहीं इस हमले के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने हमले के सभी अपराधियों और आयोजकों को सजा देने की कसम खाई है. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि सभी हमलावरों की पहचान की जाएगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इसके साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि जो लोग भी रूस के खिलाफ है, रूस के नागरिकों के खिलाफ है. जिसने भी इस हमले में आतंकियों की मदद की उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

वॉशरूम में मिले 28 शव

आपको बता दें कि कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी करने के साथ ही आतंकियों ने पेट्रोल डालकर हॉल में आग लगा दी थी. जिसमें कुछ लोगों की मौत गोली लगने से हुई है तो वहीं कुछ लोगों ने आग की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 28 शव शौचालय में मिले और 14 शव सीढ़ियों पर पाए गए. जिनमें महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क