कोंहेर गार्डन के पास रोज सजता है देह व्यापार का बाजार,…- भारत संपर्क

0
कोंहेर गार्डन के पास रोज सजता है देह व्यापार का बाजार,…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर पुलिस ने एक अंतराल के बाद सेक्स वर्कर के खिलाफ कार्यवाही की है। इस कार्रवाई के दौरान 9 महिलाएं और दो दलाल युवक पकड़े गए हैं, हालांकि यह बिलासपुर में देह व्यापार का सबसे निचला स्तर है ।

अन्य महानगरों की तरह बिलासपुर में भी गरम गोश्त का कारोबार चोरी छिपे जारी है। यहां इसके अलग-अलग स्तर है। एक तरफ बाहर से महंगी कॉल गर्ल शहर के बड़े होटलो और फार्म हाउस में बुलाए जाते हैं। यह कॉल गर्ल हवाई जहाज से आती है और महंगे होटलों में ठहरती है । दूसरे स्तर पर बाहर की कॉल गर्ल को एक निश्चित राशि देकर उन्हें कुछ दिनों के लिए शहर में बुलाया जाता है। उन्हें होटल या किराए के कमरे में ठहरा कर दलाल उनका सौदा व्हाट्सएप के जरिये करते हैं। यह सब कुछ सिंडिकेट के माध्यम से होता है, तो वहीं कुछ स्थानीय छुटपुट गिरोह भी है जिनके पास स्थानीय और ग्रामीण लड़कियां हैं, जिन्हें वह ग्राहकों को परोसती है । तो वही एक लेबर क्लास सेक्स रैकेट भी है, जो पहले बृहस्पति बाजार और शनिचरी बाजार के आसपास ऑपरेट हुआ करता था, लेकिन आसपास बड़े निर्माण हो जाने के बाद यह काला कारोबार कोंहेर गार्डन के पास शिफ्ट हो गया है ।

सुबह से लेकर शाम तक यहां महिलाएं गार्डन के भीतर और बाहर सड़क पर खड़ी मिल जाएगी, जो आने जाने वाले ग्राहकों को गंदे इशारा कर बुलाती है, तो वही अक्सर यह ग्राहकों के साथ जाती भी नजर आती है। इससे पहले भी उनकी शिकायत हुई थी और पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन काफी दिनों से कार्रवाई न होने से एक बार फिर से कोंहेर गार्डन के आसपास गिरोह सक्रिय था। इनकी वजह से आसपास में रहने वाले लोग और रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं खुद को असहज महसूस कर रही थी। लोगों की शिकायत है कि इनकी वजह से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बुजुर्ग और महिलाओं को इनकी हरकतों से शर्मिंदगी महसूस होती थी।

शिकायत के बाद एसपी रजनेश सिंह ने सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह को महिला आरक्षकों के साथ मौके पर भेजा, जिन्होंने पूरे कोंहेर गार्डन को चारों तरफ से घेर लिया। यहां आस-पास देह व्यापार के उद्देश्य से खड़ी 9 महिलाएं पकड़ी गई, साथ ही दलाली करने वाले दो युवक भी पकड़े गए ।पुलिस ने मौके पर ही उनकी जमकर कुटाई की। पुलिस ने सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, वहीं शहर के अन्य बदनाम इलाकों जैसे पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड , रैन बसेरा और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास भी कार्रवाई करते हुए भविष्य में भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क