पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण को लेकर बोहरा समाज ने किया…- भारत संपर्क

0
पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण को लेकर बोहरा समाज ने किया…- भारत संपर्क

प्रेस विज्ञप्ति

बिलासपुर। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा अपने धर्म गुरु सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के मार्ग दर्शन मे शनिवार को मोहम्मदी हाल बोहरा समाज खपरगंज मे वृक्षारोपड़ और विशेष कर पक्षियों को दाना पानी देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गाया। यहां बताया गया की पक्षियों के संरक्षण की पहल धर्मगुरु द्वारा 2011 से प्रारंभ की गयी थी जिसे समाज द्वारा और आगे बढाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर ने धर्म गुरु की प्रशंसा करते हुए कहाकि इंसानियत के बारे मे तो सब बात करते है परन्तु सैय्यदना साहेब ने इंसानियत के साथ साथ पक्षियों के बारे मे जो सोच रखते हैं वो सभी जीवो के बारे मे उनके मार्गदर्शन को बताता है। उन्होंने बोहरा समाज की इस पहल को सर्व व्यापी बनाने की अपील की I कार्यक्रम को धर्मगुरु के प्रतिनिधि के रूप बिलासपुर बोहरा समाज के जनाब आमिल साहेब ने बोहरा समाज के विभिन सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बॉम्बे मे सैफी हॉस्पिटल जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। सर्व समाज का कार्य ईस हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है। अब आगे धर्म गुरु द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण और जल संरक्षण के साथ साथ पक्षियों के बारे मे भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धर्म गुरु सैय्यदना साहेब के आत्मसंबंधो का उल्लेख करते ढुए बताया कि प्रधानमंत्री उनके समाज द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की हमेशा प्रशंसा करते हैं। समाज सेवा के लिए प्रेरित भी करते है। पक्षियों के संरक्षण एवं खाना पानी देने का कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति मे किया गया। मंच पर उपस्थित बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी बोहरा समाज के इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसकी प्रशंसा की। इस अवसर पर शहर की मेयर पूजा विधानी ने कहा कि बचपन मे घर के आस खूब चिड़िया रहती थी,परंतु अब पर्यावरण मे परिवर्तन के कारण वे दिखाई नहीं देती। अतः पक्षियों के लिए की गई यह पहल इश्वरीय कार्य जैसा है। कार्यक्रम के वरिष्ट समाज सेवी एवं कांगेस नेता अशोक अग्रवाल ने बोहरा समाज से अपने लगाव को बताते हुए कहा की मेरा बचपन ही इस समाज के आंगन मे बीता है,और उनका यह कार्य प्रशंसनीय है। श्री राणवीर सिंह मरहास अतीरिक्त महा अधिवक्ता हाईकोर्ट ने भी संबोधित किया और इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर नगर निगम बिलासपुर के सभापति बिनोद सोनी, पार्षद एबं समाज सेविका शहजादी कुरैशी द्वारा भी बोहरा समाज के इस पहल की जमकर प्रशंसा करते हुए इससे सर्व समाज को प्रेरित करने की बात कही। बोहरा समाज द्वारा मेयर पूजा विधानी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी गई साथ ही यहां केक काटा गया। इस कर्यक्रम मे विभिन संस्थाओ के प्रमुख नागरिक डॉ हेमंत चटर्जी, डॉ किरण देवरस, डॉ देवेंद्र सिंह ,राजीव अग्रवाल,राकेश झा,अरविन्द दीक्षित,CA मनीष सखुजा,स्ताकम आर्य, सुरेन्द्र गुंबर, नरेश शाह, मंसूर खान,हाशिम भाई सचिव बोहरा समाज,शेख अब्बास भाई, शेख मुकरम भाई , शेख मुश्ताक भाई, शेख हातिम भाई हामिद, शेख सैफुदीन भाई,मुल्ला शब्बीर भाई बन्दूक बाला,मुन्ला अलिअसगर एज्ज़ी.मुल्ला अहेमद भाई, हिरानी, मुल्ल्ला युसूफ भाई, श्याम,कुतुब कपासी एव समाज के गणमान नागरिक उपस्थित थे। कार्यकरम का आभार प्रदर्शन मुल्ला हाशिम भाई द्वारा किया गया और पक्षियों के लिए बर्ड फीडर सभी को वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुर्तजा वनक द्वारा किया गया।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क